Friday, October 24, 2025 |
Home » भारत के शिपबिल्डिंग और मैरीटाइम इकोसिस्टम के लिए सरकार का 8 बिलियन डॉलर का पैकेज महत्वाकांक्षा का संकेत : पीएम मोदी

भारत के शिपबिल्डिंग और मैरीटाइम इकोसिस्टम के लिए सरकार का 8 बिलियन डॉलर का पैकेज महत्वाकांक्षा का संकेत : पीएम मोदी

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से गुरुवार को केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री Sarbanand Sonowal के एक article को शेयर कर कहा गया कि ‘Make in India’ के साथ व्यस्त पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग पर बंदरगाहों के आधुनिकीकरण से देश को लाभ हो रहा है।


PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X handle पर केंद्रीय मंत्री Sonowal के post को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्री Sarbanand Sonowal के इस must read article में केंद्रीय मंत्री समझाते हैं कि कैसे ‘Make in India’ के प्रोत्साहन से मजबूत इंडस्ट्री बेस के साथ व्यस्त पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग पर बंदरगाहों के modernization, mechanization, और digitalization के प्रयासों ने देश को महत्वपूर्ण लाभ पहुंचाए हैं।” उन्होंने article को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस article में केंद्रीय मंत्री Sonowal ने बताया है कि भारत के shipbuilding और maritime ecosystem को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार का 8 billion dollar का पैकेज कोई सामान्य बजट नहीं, बल्कि महत्वाकांक्षा का संकेत है।

केंद्रीय मंत्री Sonowal X handle पर अपनी post में अपने article का लिंक शेयर कर लिखते हैं, “इस article में मैंने समझाया है कि भारत कैसे green shipping की ओर वैश्विक बदलाव का नेतृत्व कर सकता है।” अपने article में वे लिखते हैं कि ऊर्जा परिवर्तन में कभी पिछड़ा माना जाने वाला shipping industry आज बदलाव के मोड़ पर है। वे बताते हैं कि climate action को लेकर उत्सर्जन मानकों को कड़ा करने की वैश्विक पहल तेज हो गई है। इसके साथ investors भी zero-carbon ships और fuels की ओर पूंजी पुनर्निर्देशित कर रहे हैं और technology तेजी से आगे बढ़ रही है। बदलाव के इस दौर में भारत अवसर और क्षमता के एक दुर्लभ संगम पर खड़ा है। Sonowal अपने article में लिखते हैं कि Modi सरकार ने renewable energy के लिए एक ठोस आधार तैयार करने की दिशा में काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप भारत दुनिया भर में सबसे कम renewable energy cost वाले देशों में से एक बन गया है।

केंद्रीय मंत्री Sonowal के अनुसार, सरकार द्वारा हाल ही में 69,725 crore rupees (8 billion dollars) के पैकेज को मंजूरी देना कोई सामान्य बजट नहीं, बल्कि महत्वाकांक्षा का संकेत है। बड़े पैमाने पर investment कर Modi सरकार ने यह संदेश दिया है कि भारत कम carbon emission वाले shipping की ओर वैश्विक बदलाव में एक सार्थक भूमिका निभाएगा।



You may also like

Leave a Comment