Home » JK Laxmi Cement ने 2030 तक उत्पादन क्षमता को 30 मिलियन टन तक पहुंंचाने का लक्ष्य रखा

JK Laxmi Cement ने 2030 तक उत्पादन क्षमता को 30 मिलियन टन तक पहुंंचाने का लक्ष्य रखा

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुरभारत के अग्रणी सीमेंट निर्माताओं में से एक JK Laxmi Cement, जिनका बाजार पूंजीकरण रु 10,000 करोड़ है, ने 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 30 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है कि कंपनी की मौजूदा उत्पादन क्षमता 18 मिलियन टन है। वित्तीय वर्ष 26 में सीमेंट की मांग 7-8 फीसदी बढऩे का अनुमान है, इसी के मद्देनजर कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजनाएं बनाई हैं।
हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कमर्शियल सेक्टरों में बढ़ती मांग को देखते हुए मध्यम से लम्बी अवधि में सीमेंट उद्योग में विकास होगा। ये तीनों सेक्टर सीमेंट की खपत में तकरीबन 90 फीसदी योगदान देते हैं और इन्हें सरकारी निवेश का भी समर्थन प्राप्त है (इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 9.3 लाख करोड़ के प्रोत्साहन सहित)। कंपनी को विश्वास है कि आयात एवं निर्यात पर सीमित निर्भरता को देखते हुए ये सभी कारक सीमेंट उद्योग को व्यापार युद्ध एवं आर्थिक मंदी जैसी चुनौतियों से सुरक्षित रखेंगे। JK Laxmi Cement अपनी प्रीमियम एवं सस्टेनेबल पेशकश को भी सशक्त बना रही है। इनकी ग्रीन प्रोडक्ट रेंज जिसमें ग्रीन प्लस और प्रो प्लस शामिल है, अब कुल सेल्स वॉल्युम में 15 फीसदी से भी अधिक योगदान देती है।

कंपनी ने नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण के अनुकूल निर्माण में निवेश कर 2047 तक कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी ने पूर्वी भारत में 4.6 मिलियन टन क्षमता बढ़ाने के लिए रु 2500 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। यह राजस्थान और गुजरात में खनन अधिकार हासिल करने के लिए भी कार्यरत है और साथ ही उत्तर-पूर्व एवं उदयपुर में नए प्लांट्स की योजना बना रही है। उद्योग जगत की औसत क्षमता उपयोगिता 65-67 फीसदी है जबकि जेके लक्ष्मी सीमेंट लगातार 75 फीसदी से अधिक पर संचालन करती रही है, ये आंकड़े मार्केट में इसकी मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं। वर्तमान में कंपनी उत्तर, पश्चिम एवं पूर्व के मुख्य बा?ारों में अपना फुटप्रिन्ट ब?ाने पर ध्यान दे रही हैं, बाद में दक्षिण भारत में विसतार करेगी। अपनी विस्तार योजनाओं, प्रीमियमीकरण पर फोकस तथा स्थायित्व के लिए प्रतिबद्धता के साथ जेके लक्ष्मी सीमेंट भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के तीव्र विकास का लाभ उठाने तथा भावी विकास को गति प्रदान करने के लिए मजबूत स्थिति में है।



You may also like

Leave a Comment