जयपुर। जयपुर आधारित प्रमुख solar module निर्माता कंपनी Insolation Energy Limited ने share markets को सूचित किया है कि गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को आयोजित कंपनी की board meeting में सूचना ज्ञापन (“IM”) कंपनी के equity shares की listing/trading को BSE Limited के SME platform से BSE Limited के main board में स्थानांतरित करने और कंपनी के equity shares की सीधे National Stock Exchange of India Limited (NSE) के main board पर listing/trading से संबंधित को मान्य एवं स्वीकृत किया गया।
Board को कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 180(1)(c) के तहत 5,000 करोड़ रुपये (केवल पाँच हजार करोड़ रुपये) तक उधार लेने के प्राधिकरण का प्रस्ताव मान्य एवं स्वीकृत किया गया। postal ballot का नोटिस भी स्वीकृत किया गया।
