Thursday, November 20, 2025 |
Home » भारत की विकास यात्रा को एकजुट संकल्प और स्पष्ट उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाना होगा : M Nagaraju

भारत की विकास यात्रा को एकजुट संकल्प और स्पष्ट उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाना होगा : M Nagaraju

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली (IANS)। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव M Nagaraju ने कहा कि भारत का Financial Inclusion Index लगातार बढ़ रहा है, जो कि पिछले वर्ष के 64.2 से बढ़कर इस वर्ष मार्च में 67 हो गया है, जो कि सालाना आधार पर सुधार को दर्शाता है। CII Financing Summit में उन्होंने कहा, “Financial Inclusion और Digital Transformation भारत की दो बेहतरीन सफलता की कहानी बनी हुई हैं।

पिछले कुछ वर्षों में इन सुधारों ने देश के Financial Landscape को एक नया आकार दिया है और हमारे संस्थानों में जनता के विश्वास को बढ़ाने का काम किया है।” उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY) के तहत बेहतरीन प्रगति देखी गई है, जिसमें मात्र डेढ़ वर्षों में खातों की संख्या 52 करोड़ से बढ़कर करीब 57 करोड़ हो गई है। PM Jan-Dhan Yojana Financial Inclusion पर एक National Mission है। इस मिशन का उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को Banking सुविधा उपलब्ध करवाना है। DFS सचिव ने कहा कि इस गति को न केवल Public Sector Bank का समर्थन मिल रहा है बल्कि Leading Private Sector Bank जैसे HDFC Bank, Yes Bank और ICICI Bank भी इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दर्ज करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें एक विकसित Mentality, Maturity और Behaviour के साथ एक विकसित राष्ट्र बनने की आवश्यकता है। M Nagaraju ने Social Media Platform X पर एक पोस्ट में लिखा, “हमें न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि मजबूत सामाजिक और वैचारिक विकास के साथ भी एक विकसित Mentality, Maturity और Behaviour के साथ विकसित राष्ट्र बनने की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा कि इसे प्राप्त करने के लिए BFSI सेक्टर एक निर्णायक भूमिका निभाएगा, क्योंकि यह सेक्टर Infrastructure, MSME, Healthcare और Agriculture जैसे सेक्टर में परिवर्तन को गति प्रदान करता है। उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, “भारत की Growth Story को एकता और उद्देश्य से संचालित किया जाना चाहिए।”



You may also like

Leave a Comment