Friday, October 24, 2025 |
Home » India’s $8 Billion Maritime & Shipbuilding Package: पीएम मोदी का महत्वाकांक्षी कदम

India’s $8 Billion Maritime & Shipbuilding Package: पीएम मोदी का महत्वाकांक्षी कदम

Make in India’ से पोत निर्माण और बंदरगाह आधुनिकीकरण में निवेश, ग्रीन शिपिंग की दिशा में वैश्विक नेतृत्व

by Business Remedies
0 comments
India shipbuilding and maritime investment initiative by PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के शिपबिल्डिंग और मैरीटाइम इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 8 बिलियन डॉलर का महत्वाकांक्षी पैकेज की घोषणा की है। यह कदम ‘Make in India’ और वैश्विक ग्रीन शिपिंग इनिशिएटिव के तहत भारत को पोत निर्माण और बंदरगाह आधुनिकीकरण में नेतृत्व करने की दिशा में एक बड़ा संदेश है।

PM Modi ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा कि कैसे व्यस्त पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग पर पोर्ट्स का modernization, mechanization और digitization देश के लिए महत्वपूर्ण लाभ ला रहा है।

सोनोवाल ने अपने आर्टिकल में कहा कि शिपिंग इंडस्ट्री अब energy transition और zero-carbon shipping की दिशा में वैश्विक बदलाव की ओर अग्रसर है। निवेशक और टेक्नोलॉजी तेजी से इस क्षेत्र में नए अवसरों को जन्म दे रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी नीतियों की वजह से भारत दुनिया के सबसे कम रिन्यूएबल एनर्जी लागत वाले देशों में शामिल हो गया है। 8 बिलियन डॉलर का पैकेज कोई साधारण बजट नहीं, बल्कि देश की महत्वाकांक्षा और ग्रीन शिपिंग में वैश्विक नेतृत्व की दिशा का संकेत है।

इस पैकेज के तहत बड़े पैमाने पर निवेश और पोर्ट्स के आधुनिकीकरण से भारत कम कार्बन उत्सर्जन वाले शिपिंग सेक्टर में एक सार्थक भूमिका निभाएगा।



You may also like

Leave a Comment