बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर |सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने वर्तमान में चल रही अपनी परियोजना -माइंडसैट डेवलपमेन्ट फॉर ऑवर फ्यूचर जनरेशन- के तहत जयपुर, राजस्थान में स्कूली प्रधानाध्यापकों के साथ सडक़ सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में जयपुर के सरकारी स्कूलों से 100 से अधिक स्कूली प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापकों ने सक्रियता के साथ हिस्सा लिया।
सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले अतिथि सुरेश बेनीवाल (सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर- राज्य सडक़ सुरक्षा सैल- परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग, राजस्थान सरकार), अश्विनी बग्गा (सडक़ सुरक्षा विशेषज्ञ- राज्य सडक़ सुरक्षा सैल, परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग, राजस्थान सरकार) और प्रभु नागराज (ऑपरेटिंग ऑफिसर, कॉर्पोरेट अफेयर्स, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया) तथा एचएमएसआई से अन्य इस अवसर पर मौजूद रहे।
वर्तमान में भारत की सडक़ों पर यातायात की स्थिति को देखते हुए सडक़ का उपयोग करने वाले लोगों में अनुशासन की जरूरत बहुत अधिक है। सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है सडक़ के प्रति सोच एवं मानसिकता। बड़े पैमाने पर यातायात नियमों की अनदेखी सडक़ दुर्घटनाओं का कारण बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य, स्कूल अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से सभी छात्रों के लिए सडक़ सुरक्षा शिक्षा की पहुंच बढ़ाते हुए बच्चों के लिए माइंडसेट डेवलपमेन्ट की आधुनिक अवधारणा को दर्शाना था। एचएमएसआई का मानना है कि कम उम्र में ही सडक़ सुरक्षा के प्रति बच्चां की सोच को बदल कर और उन्हें उचित शिक्षा देकर न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों पर भी सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न किया जा सकता है। एचएमएसआई के विश्वस्तरीय सुरक्षा स्लोगन ‘हर किसी के लिए सुरक्षा’ के अनुरूप कंपनी ने युवाओं की उम्र को ध्यान में रखते हुए तीन लर्निंग मोड्यूल तैयार किए हैं, ताकि उनमें अनुशासन की भावना को बढ़ाकर सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दिया जा सके। सम्मेलन के दौरान, एचएमएसआई ने सभी स्कूली अधिकारियों से इन तीनों मोड्यूल्स का उपयोग करने का आग्रह किया तथा छात्रों तक इस प्रोग्राम के फायदे पहुंचाने के लिए आपसी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। एचएमएसआई ने इस मिशन में योगदान देने तथा भारत में सुरक्षित सडक़ों के निर्माण पर काम करने के लिए स्कूलों को आमंत्रित किया है।




