Home » वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में HDFC Bank का नेट प्रॉफिट 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में HDFC Bank का नेट प्रॉफिट 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई (IANS)।देश के Private Sector के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने 31 December को समाप्त चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे शनिवार को जारी किए, जिसमें इस दिग्गज बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया। बैंक ने बताया कि December तिमाही में उसका Net Profit (PAT) पिछले साल की तुलना में 12.17 प्रतिशत बढ़ा है। तीसरी तिमाही में बैंक का कुल Net Profit (Consolidated) बढ़कर 19,806.63 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,656.61 करोड़ रुपए था। इस दौरान बैंक की मुख्य आय में भी लगातार बढ़त देखी गई।

ब्याज से मिलने वाली आय, यानी Net Interest Income, 6.4 प्रतिशत बढ़कर 32,615 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 30,653 करोड़ रुपए थी। Exchange Filing में HDFC Bank ने बताया कि कुल संपत्तियों पर उसका Core Net Interest Margin 3.35 प्रतिशत रहा, जबकि ब्याज कमाने वाली संपत्तियों के आधार पर यह 3.51 प्रतिशत रहा। इस दौरान बैंक के परिचालन राजस्व यानी Operational Revenue में भी इजाफा हुआ है, जो इस तिमाही में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 27,097.80 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 25,000.40 करोड़ रुपए था।

इस तिमाही के लिए Provisions 10 प्रतिशत घटकर 2,837.9 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,153.85 करोड़ रुपए था। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बैंक के आंकड़े मिले-जुले रहे। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां यानी Gross NPA 2.3 प्रतिशत घटकर 35,178.98 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी समय 36,018.58 करोड़ रुपए थी। हालांकि, Net NPA में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और तीसरी तिमाही में यह 3.4 प्रतिशत बढ़कर 11,981.75 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इसी समय 11,587.54 करोड़ रुपए था।

वहीं, December तिमाही में बैंक की Asset Quality में भी सुधार हुआ है। इस तिमाही में बैंक का Gross NPA Ratio 1.24 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1.42 प्रतिशत था। वहीं, Net NPA Ratio भी 0.46 प्रतिशत से घटकर 0.42 प्रतिशत हो गया। बैंक की Balance Sheet का आकार भी बढ़ा है। 31 December 2025 तक बैंक की कुल Balance Sheet 40,890 अरब रुपए की हो गई, जो एक साल पहले 37,590 अरब रुपए थी। इस दौरान बैंक में Deposit भी बढ़े हैं। Average Deposit 12.2 प्रतिशत बढ़कर 27,524 अरब रुपए हो गए। वहीं Current Account और Savings Account यानी CASA Deposit 9.9 प्रतिशत बढ़कर 8,984 अरब रुपए हो गए। कर्ज देने के मामले में भी बैंक की स्थिति लगातार मजबूत हुई है। 31 December 2025 तक कुल Loan Book 11.9 प्रतिशत बढ़कर 28,446 अरब रुपए हो गई।



You may also like

Leave a Comment