Saturday, October 25, 2025 |
Home » त्योहारों के इस मौसम में GST बचत उत्सव ने भरे नए रंग: PM Modi

त्योहारों के इस मौसम में GST बचत उत्सव ने भरे नए रंग: PM Modi

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस Remedies/नई दिल्ली (IANS)। PM Narendra Modi ने शुक्रवार को कहा कि इस बार त्योहारों के इस मौसम में GST Bachhat Utsav ने नए रंग भर दिए हैं। उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि देश में GST Rate कटौती को लेकर बहुत बड़ा सुधार हुआ है। 17वें रोजगार मेले में नवनियुक्त युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “GST सुधार का असर केवल लोगों की बचत तक सीमित नहीं हैं बल्कि, Next-Generation GST सुधार से रोजगार के अवसरों का विस्तार हो रहा है।”

उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा कि जब रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं सस्ती होती हैं तो मांग भी बढ़ती है। वहीं, जब मांग बढ़ती है तो उत्पादन और supply chain को भी गति मिलती है। फैक्ट्रियां ज्यादा उत्पादन करती हैं और नई नौकरियां पैदा होती हैं। PM Modi ने कहा, “GST Bachhat Utsav रोजगार उत्सव में बदल रहा है। Dhanteras, Deepavali पर रिकॉर्ड बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं, जो दिखाता है कि GST सुधार ने देश की अर्थव्यवस्था को नई गति दी है।”

MSME sector और retail trade को लेकर उन्होंने कहा कि हम इस sector में भी इन सुधारों का सकारात्मक प्रभाव देख रहे हैं। इस वजह से manufacturing, logistics, packaging और distribution जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, “आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और हम देश के युवा सामर्थ्य को India की एक बड़ी ताकत मानते हैं। हम हर क्षेत्र में इसी सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।” PM Modi ने बताया कि foreign policy भी देश के युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। युवाओं को skill training देने को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि Skill India Mission अभियानों के जरिए युवाओं को skill की training दी जा रही है। वहीं साथ ही, National Career Service जैसे platforms देश के युवाओं को नए अवसरों से जोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि इसके माध्यम से अब तक 7 crore से अधिक vacancies को लेकर युवाओं को जानकारी दी गई है।” उन्होंने कहा कि कई बार उम्मीदवार UPSC की अंतिम list तक पहुंचने के बाद भी select नहीं हो पाते, ऐसे उम्मीदवारों की मेहनत भी अब व्यर्थ नहीं जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों के लिए सरकार Pratibha Setu Portal की पेशकश रख रही है। इसके माध्यम से private और public संस्थान उन युवाओं को invite कर सकते हैं, उनके interviews ले सकते हैं और उन्हें रोजगार का अवसर दे सकते हैं। PM Modi ने कहा, युवाओं की प्रतिभा का यह सदुपयोग ही युवा सामर्थ्य को दुनिया के सामने लाएगा।



You may also like

Leave a Comment