Home » ‘GRE Renew Enertek Limited’ का IPO खुलेगा आज

‘GRE Renew Enertek Limited’ का IPO खुलेगा आज

निवेशक 16 जनवरी 2026 तक कर सकेंगें कंपनी के आईपीओ में आवेदन

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/जयपुर। गुजरात के Mehsana आधारित GRE Renew Enertek Limited सोलर एनर्जी सॉल्यूशन और LED lighting उत्पादों के कारोबार में संलग्न कंपनी है। कंपनी द्वारा 7.20 मेगावाट (AC) / 9.99 मेगावाट (DC) ground mounted solar power plant की स्थापना व सामान्य corporate उद्देश्यों की पूर्ति हेतु BSE SME platform पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का IPO आज खुलकर 16 जनवरी 2026 को बंद होगा।

कारोबारी गतिविधियां: 2008 में निगमित GRE Renew Enertek Limited सोलर एनर्जी सॉल्यूशन और LED lighting उत्पादों के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी roof और ground पर स्थापित होने वाले solar panels, साथ ही indoor और outdoor LED lighting solutions प्रदान करती है। मूल रूप से LED lighting solutions के निर्माण में सक्रिय यह कंपनी अब मुख्य रूप से solar energy पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 23 में कंपनी की कुल आय 53.11 करोड़ रुपये रही और कर पश्चात शुद्ध लाभ 0.89 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 24 में कंपनी की कुल आय 92.15 करोड़ रुपये रही और कर पश्चात शुद्ध लाभ 9.91 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने 84.37 करोड़ रुपये की कुल आय और 7.03 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय 43.98 करोड़ रुपये रही और कर पश्चात शुद्ध लाभ 4 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ margin 9.09 प्रतिशत रहा।

IPO के संबंध में जानकारी: GRE Renew Enertek Limited का IPO BSE SME platform पर आज खुलकर 16 जनवरी 2026 को बंद होगा। कंपनी द्वारा book built issue प्रणाली से 10 रुपए face value के 37,68,000 shares 100 से 105 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 39.56 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। IPO का market lot size 1200 shares का है और retail निवेशकों को 2 lot के लिए आवेदन करना होगा। IPO का प्रबंधन प्रमुख lead manager कंपनी Share India Capital Services Private Limited द्वारा किया जा रहा है।

नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment