जयपुर। नमक उत्पादों का निर्माण एवं राष्ट्रीय स्तर पर बिक्री करने वाली जयपुर आधारित गोयल साल्ट लिमिटेड ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत निविदा प्रक्रिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 75,000 मीट्रिक टन आईएसआई मार्क रिफाइंड आयोडीन युक्त अमृत नमक की आपूर्ति के लिए 78.36 करोड़ रुपये का कार्य आदेश प्रदान किया गया है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार यह आर्डर कंपनी को किसी भी राज्य/केंद्र सरकार से प्राप्त सबसे बड़ा कार्य आदेश है। इसके अलावा, यह कार्य आदेश कंपनी के राजस्व में वृद्धि करेगा और कंपनी चालू वित्त वर्ष में अच्छी लाभप्रदता के साथ अब तक का सबसे अधिक कारोबार हासिल करने में सक्षम होगी। आर्डर पूरा करने की अवधि कार्य आदेश मिलने की दिनांक से 1 वर्ष है।
कारोबारी गतिविधियां: गोयल साल्ट को 2010 में स्थापित किया गया था और कंपनी प्राकृतिक नमक श्रेणी में भारत की सबसे बड़ी नमक निर्माता कंपनी है। कंपनी की विनिर्माण सुविधा रणनीतिक रूप से प्रसिद्ध सांभर झील के नजदीक नावां शहर में स्थित है। जीएसएल प्रीमियम औद्योगिक और खाद्य नमक का उत्पादन करती है जिसमें ट्रिपल रिफाइंड फ्री फ्लो आयोडाइज्ड नमक, औद्योगिक नमक, डबल फोर्टिफाइड नमक और ट्रिपल रिफाइंड आधा सूखा नमक शामिल है। 20 अप्रैल 2025 को कंपनी की गुजरात इकाई में उत्पादन शुरू हो गया था और इस इकाई की उत्पादन क्षमता 1500 टन प्रतिदिन है। इससे कंपनी की वर्तमान क्षमता बढ़कर 2200 टन प्रतिदिन हो गई है। कंपनी 11 अक्टूबर, 2023 को एनएसई एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुई थी।
