विदेशी निवेशकों ने इस हफ्ते Indian government bonds की खरीद को 46 गुना बढ़ा दिया है, जो यह दर्शाता है कि foreign investors का India market में भरोसा बढ़ रहा है।
Clearing Corporation of India के डेटा के अनुसार, global funds ने बीते हफ्ते ₹55.51 अरब (US$631 million) के debt funds खरीदे, जबकि पिछले हफ्ते यह आंकड़ा केवल ₹1.21 अरब था।
यह निवेश ऐसे समय में हुआ जब RBI ने रुपए को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठाए।
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में लगभग 1% की तेजी देखी गई। RBI के interventions से रुपए ने अपने record low से लगातार मजबूती दिखाई और इससे Indian bonds की returns भी बढ़ी।
10-वर्षीय यील्ड लगभग 6.5% के आसपास है, जो region में सबसे अधिक है।
बीते शुक्रवार तक पांच दिनों में रुपए में चार महीनों की सबसे बड़ी तेजी दर्ज हुई। RBI ने onshore और offshore markets दोनों में कदम उठाए, जिससे डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट को इस साल की शुरुआत से 2.6% तक सीमित किया जा सका।
ACE Mutual Fund के 20 अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार, top 10 international funds का 1-year return 33% से 72% के बीच रहा।
इसके मुकाबले, इसी अवधि में benchmark Nifty ने केवल 5.7% का return दिया।
Top Performing Funds:
-
Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FOF – 1-year return 71.78%
-
Invesco Global Consumer Trends FOF – 1-year return 52.65%
इन निवेशों ने global consumer brands और digital commerce companies के मजबूत प्रदर्शन का लाभ उठाया।
