बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। मुंबई आधारित ‘फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड’ फार्मास्यूटिकल, बायोटेक्नोलॉजी और हेल्थ केयर क्षेत्रों में इंजीनियरिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन देने वाली विशेषज्ञ कंपनी है। कंपनी द्वारा कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, अधिग्रहणों पर राशि खर्च करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई और एनएसई मैनबोर्ड पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर १ अक्टूबर को होगा बंद।
कारोबारी गतिविधियां: 2018 में निगमित, फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी है जो फार्मास्युटिकल, बायोटेक्नोलॉजी और हेल्थ केयर क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है।फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड फैबटेक समूह का एक हिस्सा है, जिसने 1995 में परिचालन शुरू किया और इसका परिचालन इतिहास 29 वर्षों से अधिक है और यह फार्मास्यूटिकल्स, बायोटेक और हेल्थकेयर कंपनियों के लिए टर्नकी इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करने में माहिर है।
वित्तीय प्रदर्शन: कंसोलिडेटेड बैलेंस शीट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 199.91 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 21.73 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 230.60 करोड़ रुपए का राजस्व और 27.22 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 335.94 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 46.45 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 13.83 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल असेट 426.56 करोड़ रुपए, रिजर्व एवं सरप्लस 140.72 और कुल कर्ज 54.62 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.39 का है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार अधिक नहीं है। जरूरत के अनुसार कंपनी शॉर्ट टर्म लोन लेती है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड’ का आईपीओ बीएसई और एनएसई मैनबोर्ड पर आज खुलकर 1 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 1,20,60,000 शेयर 181 से 191 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 230.35 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
