Home » शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर में 2.5 साल के बच्चे को मिला एक बेहद दुर्लभ बिमारी से निदान

शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर में 2.5 साल के बच्चे को मिला एक बेहद दुर्लभ बिमारी से निदान

by Business Remedies
0 comment

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर

हाल ही में जयपुर निवासी 2.5 वर्षीय बच्चा राहुल (परिवर्तित नाम) एक विचित्र अवस्था में शैल्बी मल्टी-स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, जयपुर आया। बच्चा खाना न खाने, लगातार उल्टी करने एवं एक टक घूरते रहने जैसी समस्या से पीडि़त था।

बच्चे के माता-पिता ने शैल्बी के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज शर्मा से विस्तृत परामर्श किया। अजीब यह था कि बच्चे की सारी जांचे नॉर्मल थी, पर उसका शुगर और सोडियम लेवल कम था, इसी के आधार पर बच्चे के मस्तिष्क और हार्मोन की जांचे की गई। जांच में पता चला कि उसके Pituitary Gland जो कि हमारे शरीर के सारे हार्मोन को कंट्रोल करती है उसके Function में कमी पाई गई। सभी कम हार्मोन के रिपलेसमेंट थैरेपी के साथ बच्चे की इस बीमारी का कारण खोजने के लिए उसकी जैनेटिक टैस्ंिटंग भी की गई, जिसके परिणामस्वरूप यह पता चला कि बच्चे को TRMU gene  उत्परिवर्तन नाम एक दुर्लभ बीमारी है।  पूरी दुनिया में अब तक इस बीमारी के केवल 26 कैसेज ही मिले हैं और उनमें भी ये बच्चों के लीवर की बीमारी से सम्बन्धित होता है, मगर यह पहली बार है जब किसी बच्चे के ब्रेन में Pituitary Gland की ॥ Hypo-Functionके साथ TRMU gene से संबंधित बीमारी है। शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर के वरीष्ठ नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज शर्मा द्वारा इस दुलर्भ बीमारी का निदान कर बच्चे को स्वास्थ्य लाभ मिला। शैल्बी जयपुर में एक विस्तृत एवं समर्पित मातृत्व क्रिटिकल केयर यूनिट है जहां शिशु और महिलाओं के लिए संबंधित सभी सुविधाएं जैसे – फीमेल आईसीयू, लेबर रूम, मातृत्व रिकवरी रूम, नवजात शिशु हेत NICU, और बाल रोग हेतु PICU  इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH