Home » जयपुर के 18 विधानसभा क्षेत्रों में आज होगा मतदान

जयपुर के 18 विधानसभा क्षेत्रों में आज होगा मतदान

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। लोकसभा चुनाव के तहत जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। जयपुर, जयपुर ग्रामीण के साथ-साथ दौसा लोकसभा क्षेत्र में समाहित चाकसू एवं बस्सी, सीकर लोकसभा क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस प्रकार जयपुर जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को 49 लाख 41 हजार 526 से ज्यादा मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
जयपुर में 22 लाख से ज्यादा एवं जयपुर ग्रामीण में 21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान : उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 11 लाख 45 हजार 437 पुरुष एवं 10 लाख 39 हजार 533 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष एवं 10 लाख 96 हजार 417 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 82 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी मतदाता 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
वहीं, गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित एवं विभिन्न समन्वयक अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान कर्मियों की रवानगी का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं मतदान रवानगी स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजपुरोहित ने लोकसभा चुनाव में नियोजित कार्मिकों को चुनाव कार्य संपूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी से कार्य संपादन के निर्देश दिये। वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलैक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह ने भी मतदानकर्मियों से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
3 स्थलों से 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुए मतदान दल : जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। लोकसभा चुनाव के तहत जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए सीकर रोड़ स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया-तुल-हिदाया विश्वविद्यालय एवं जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से गुरुवार को दो पारियों में कुल 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी हुई।
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 221, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 170, आदर्श नगर विधानभा क्षेत्र में 249, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 187, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 341 एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र में 351 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 226, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 216, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 257, झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 435, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 280, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 239 एवं बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।
सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 233, दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 252 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 241 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।
पहले मतदान करने वाले 1 लाख से अधिक मतदाताओं को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय जयपुर द्वारा नित नए नवाचार किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करे के लिए नगर निगम हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर में स्थित सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 2 हजार 166 बूथों पर मतदान दिवस पर पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। कार्ड को स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार प्रदान कर मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह निगम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पहले मतदान करने वाले 1 लाख 8 हजार 300 मतदाताओं को स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
निर्वाचन फोटो पहचान पत्र के अभाव में वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान : जो मतदाता निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।
मतदाता इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं वोटक्यू ट्रैकर एप : वोटक्यू ट्रैकर एप के माध्यम से मतदाता स्वयं के विधानसभा क्षेत्र एवं भाग संख्या को सेलेक्ट कर अपने बूथ पर वोटर्स की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो कि संबंधित बीएलओ द्वारा प्रत्येक आधे घंटे में अपडेट की जा रही होगी। आईओएस आधारित मोबाइल फोनधारक एपल एप स्टोर से वोटक्यू ट्रैकर एप डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड मोबाइल धारक क्यूआर कोड अथवा द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डश्चश्चद्ग&श्चद्गह्म्ह्लह्य.ठ्ठद्गह्ल/ह्नह्वद्गह्वद्गरूड्डठ्ठड्डद्दद्गद्वद्गठ्ठह्ल/ड्डश्चद्म/ङ्कशह्लद्गक्त_ञ्जह्म्ड्डष्द्मद्गह्म्_2024_04_12.ड्डश्चद्म लिंक पर क्लिक करके वोटक्यू ट्रैकर मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH