जयपुर। उदयपुर मुख्यालय वाली देश की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि असम सरकार ने एक रोपवे परियोजना के विकास की शुरुआत की है और गुवाहाटी, असम में (“प्रोजेक्ट”)। “सोनाराम फील्ड से भुवनेश्वरी मंदिर, कामाख्या तक रोपवे के विकास” की स्थापना के लिए 26 फरवरी 2025 को जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है। इस एमओयू के अनुसार, असम सरकार मौजूदा नीतियों, नियमों और विनियमों के अनुसार राज्य के संबंधित विभागों, एजेंसियों और अधिकारियों से सभी आवश्यक अनुमतियां, पंजीकरण, अनुमोदन और मंजूरी प्राप्त करने में सहायता करके रोपवे के विकास में जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड की सुविधा प्रदान करेगी। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर की तारीख से अधिकतम 12 महीने की अवधि के लिए वैध रहेगा, जब तक कि असम सरकार द्वारा इसे बढ़ाया न जाए। परियोजना में प्रस्तावित निवेश 270 करोड़ रुपए है।




