Friday, October 24, 2025 |
Home » DCG CABLES & WIRES LTD का सालाना राजस्व रहा 128.67 करोड़ रुपए

DCG CABLES & WIRES LTD का सालाना राजस्व रहा 128.67 करोड़ रुपए

by Business Remedies
0 comments
DCG CABLES & WIRES LTD

जयपुर। केबल एंड वायर निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी DCG CABLES & WIRES LTD ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही और वार्षिक वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कंपनी ने 68.830 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 3.30 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 128.67 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 8.10 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 4.51 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है।

कंपनी की कारोबारी गतिविधियां: डीसीजी वायर्स एंड केबल्स लिमिटेड की स्थापना 2017 में हुई थी और यह देश में ट्रांसफार्मर निर्माताओं के लिए कॉपर केबल और वायर्स निर्माण करती है।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कॉपर स्ट्रिप्स, आयताकार और गोल आकार में पेपर से ढके कॉपर स्ट्रिप्स, साथ ही कई पेपर से ढके कॉपर के कंडक्टर और कनेक्शन केबल एवं वायर्स (क्राफ्ट/क्रेप/नोमेक्स/मीका), खुले कॉपर के वायर्स और स्ट्रिप्स, कॉपर टेप और फाइबर ग्लास कॉपर शामिल हैं।

कंपनी की खुले कॉपर के वायर्स व स्ट्रिप्स के लिए 5,868 मीट्रिक टन, कागज लेपित कॉपर स्ट्रिप्स और वायर्स के लिए 1,404 मीट्रिक टन, केबल वायर्स के लिए 1,512 मीट्रिक टन, कॉपर की छड़ों के लिए 5,760 मीट्रिक टन, फ्लैट कॉपर के वायर्स के लिए 10,080 मीट्रिक टन, सबमर्सिबल वायर्स के लिए 972 मीट्रिक टन और ग्लास फाइबर लेपित कॉपर स्ट्रिप्स के लिए 540 मीट्रिक टन की कुल क्षमता है।



You may also like

Leave a Comment