बिजऩेस रेमेडीज/ जयपुर/नई दिल्लीहरियाणा राज्य के व्यापारियों ने राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन भिवानी में आयोजित किया। राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन का मुख्य मुद्दा Online Trading व Metro Trading के लिये केन्द्र सरकार कानून बनायें। M.R.P. से नीचे वस्तुओं का विपणन नहीं हो, नीचे दामों में माल बेचकर टर्नऑवर के आधार पर ब्राण्ड बनाने पर रोक लगे, ब्राण्ड बनाकर घटिया माल बेचकर किये जा रहे टर्नऑवर पर रोक लगायी जायें; ताकि उपभोक्ता सुरक्षित रहें। समूह में व्यापारी व्यापार करना चालू करें, ताकि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा शीघ्रता से व्यापार हथियाने को रोका जा सके। केन्द्र सरकार को चेताया गया कि ऑनलाईन ट्रेडिंग व मेट्रो ट्रेडिंग के लिये कानून बनाकर व्यवस्थित किया जायें और बाजारों में बैठे व्यापारियों के व्यापार को सुरक्षा प्रदान की जायें। यदि केन्द्र सरकार इसमें विफल रहती है तो भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले पूरे भारत में जो आंदोलन छेड़ दिया गया है उसे अधिक ताकत प्रदान की जायें।
राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि बीयूवीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता रहे। BUVM के वरिष्ठ महामंत्री मुकुन्द मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हरियाणा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजयलक्ष्मी चन्द गुप्ता, उपाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, भिवानी नगर व्यापार मण्डल के प्रधान भानुप्रकाश शर्मा, हरियाणा राज्य के सभी जिलों के अध्यक्ष मंत्री, भिवानी शहर के 36 एसोसिएशन्स के अध्यक्ष मंत्री, आम व्यापारी तथा उद्योगपति शामिल हुए। मुख्य रूप से भिवानी कॉन्स्टीट्यूएन्सी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने समारोह के अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। समारोह में भिवानी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान शैलेन्द्र जैन एवं लोहा पत्थर एसोसिएशन के प्रधान अजय गोयल तथा गिरधारी लाल मेहता, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रेम घमीजा, अतुल रोहिल्ला, राकेश गौड़, राजकुमार यादव, राकेश कुमार अरोड़ झज्झर, विक्की मेहता तोशाम, भानाराम, राजकुमार सुखीजा, सुनील तंवर प्रदीप सोनी, प्रवीण नारंग, संजय ंिसंगला, आशीष अंचल, रमेश जुनेजा, हंसराज चानना, विजय लालावासिया सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
BUVM के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऑनलाईन ट्रेड को व्यवस्थित करवाने के लिये तथा एमएसएमई को पुष्ट करने के लिये बीयूवीएम देशव्यापी आंदोलन चला रहा है। इस संबंध में राजस्थान, मध्यप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात आदि जगह पर मीटिंग कर व्यापारियों में जागृति का संचरण तीव्रगति से हो; प्रयास प्रारम्भ कर दिये गये हैं। जीएसटी में व्याप्त विसंगतियों को जीएसटी काउंसिल से बराबर पत्राचार कर BUVMGST की विसंगतियों को दूर करने को निरंतर प्रयास कर रहा है। सभा में उपस्थित व्यापारियों द्वारा कठोरता से मुद्दा उठाया गया कि सीजीएसटी के अधिकारी व्यापारियों का न केवल शोषण कर रहे हैं बल्कि अनावश्यक डिमाण्ड क्रिएट कर रहे हैं, डिजिटल व्यवस्था को ताक में रखकर नोटिस देकर अधिकारी व्यापारी को ऑफिस में बुला रहे हैं, सर्च के नाम पर व्यापारियों पर दबाव डालकर 20 लाख से 50 लाख तक रुपया जमा कराने का दबाव बनाते हैं। यह सब कार्यवाही भ्रष्टाचार को जन्म देती है; को रोका जाना चाहिये। गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जायेगा। जीएसटी केन्द्र सरकार की अधिकतम कर संग्रहण की मशीन बन गयी है। MSME और छोटे व्यापारी अधिकारियों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं; इसे रोका जाना चाहिये। श्री गुप्ता के निवेदन पर व्यापारियों की मांग कि विधायक महोदय भिवानी शहर में अपने कोटे से कैमरे लगवायें, विधायक द्वारा मीटिंग में ही कैमरे लगवाने की घोषणा की गयी। कुछ दिन पूर्व ही भिवानी शहर के एक नामचीन मिल में आग लग गयी। गुप्ता मौके पर उपस्थित हुए और राज्य सरकार से मांग की है कि यह एक निर्यात बेस्ड इकाई है। राज्य सरकार इसे मुख्यमंत्री सहायता कोष से धन उपलब्ध करवावें, ताकि इकाई शीघ्र से शीघ्र संचालन में आ सके।




