Friday, October 24, 2025 |
Home » Arth Bharat ने लॉन्‍च किया अर्थ ग्लोबल मल्टीप्लायर फंड, एनआरआई के लिए यूएस स्टॉक मार्केट में निवेश का मौका

Arth Bharat ने लॉन्‍च किया अर्थ ग्लोबल मल्टीप्लायर फंड, एनआरआई के लिए यूएस स्टॉक मार्केट में निवेश का मौका

by Business Remedies
0 comments
Arth Bharat

मुंबई/गिफ्ट सिटी, 7 मई 2025 : अर्थ भारत इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स आईएफएससी एलएलपी (IFSC LLP), ने अर्थ ग्लोबल मल्टीप्लायर फंड लॉन्च किया है। यह एक लॉन्ग/शॉर्ट हेज फंड है, जिसे एनआरआई (नॉन-रेजिडेंट इंडियन), ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया), पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति), और विदेशी निवेशकों को यूएस के तेजी से बढ़ने वाले इक्विटी बाजार में निवेश का मौका देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अर्थ भारत इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स आईएफएससी एलएलपी जाने-माने फंड मैनेजर्स सचिन सावरिकर और नचिकेता सावरिकर द्वारा समर्थित एक प्रमुख अल्‍टरनेटिव (वैकल्पिक) इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म है।

अर्थ भारत इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के मैनेजिंग पार्टनर, सचिन सावरिकर ने कहा कि यूएस स्टॉक मार्केट एमएससीआई (MSCI) वर्ल्ड इंडेक्स का लगभग 74% हिस्सा है और लंबे समय के इन्‍वेस्‍टमेंट साइकिल (निवेश चक्रों) में भारतीय बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करता है। यह फंड ग्लोबल इंडियंस (विदेशों में रह रहे भारतीयों) को दुनिया के सबसे बड़े और गतिशील इक्विटी मार्केट में निवेश करने का एक पेशेवर और डाइवर्सिफाइड तरीका प्रदान करता है।

अर्थ ग्लोबल मल्टीप्लायर फंड एक हेज फंड है, जो एनआरआई के लिए लिक्विड यूएस इक्विटीज, इवेंट-ड्रिवेन स्‍ट्रैटेजीज और डेरिवेटिव्स में निवेश करता है। यह 6 प्रमुख यूएस मार्केट थीम पर केंद्रित है:
1. टेक्नोलॉजी और रिटेल
2. कंज्यूमर स्टेपल्स और डिस्क्रेशनरी
3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इनोवेशन
4. फाइनेंशियल सर्विसेज
5. हेल्थकेयर और बायोटेक्नोलॉजी
6. रिन्‍यूएबल एंड क्‍लीन एनर्जी

सचिन सावरिकर ने कहा कि कंज्यूमर स्‍पेंडिंग यूएस जीडीपी का 70% हिस्सा है, जो इसे एक मजबूत और आकर्षक सेग्मेंट बनाता है। यह फंड निवेश के लिए उन कंपनियों पर फोकस करेगा जो मजबूत कंज्‍यूमर ट्रेंड से लाभ उठा रही हैं।

फंड के मैनेजर नचिकेता सावरिकर को ग्‍लोबल फाइनेंस में 24 साल से अधिक का अनुभव है, जिसमें यूएस आधारित कंपनियों और भारतीय फंड हाउस में लीडरशिप की भूमिकाएं शामिल हैं। वे आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, और सीएफए चार्टर होल्डर हैं और उनके पास यूएस मार्केट की गहरी समझ है।

नचिकेता ने कहा कि अर्थ ग्लोबल मल्टीप्लायर फंड का लक्ष्य इक्विटी शेयरों, इंडेक्स फ्यूचर्स और सीबीओई (CBOE) वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) फ्यूचर्स में अवसरों का लाभ उठाकर एब्सॉल्यूट रिटर्न हासिल करना है, बाजार की दिशा चाहे जो भी हो।” “हम डेरिवेटिव का उपयोग न सिर्फ लाभ को बढ़ाने के लिए करते हैं बल्कि नुकसान के जोखिम को सीमित करने के लिए भी करते हैं।
50% से 150% तक के लीवरेज के साथ, यह फंड अनुभवी निवेशकों के लिए बनाया गया है, आम रिटेल निवेशकों के लिए नहीं। अर्थ भारत ने मजबूत प्रदर्शन और पूंजी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी रणनीति का पहले से परीक्षण किया है।

अर्थ ग्लोबल मल्टीप्लायर फंड को विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए एक स्मार्ट, डाइवर्सिफाइड इन्‍वेस्‍टमेंट सॉल्‍यूशन के रूप में पेश किया गया है, जो संस्थागत स्तर के रिस्क मैनेजमेंट और सेक्‍टर की गहरी जानकारी के साथ अमेरिकी शेयर बाजार की ग्रोथ का लाभ उठाना चाहते हैं।

इस योजना पर 2% मैनेजमेंट फीस और 10% हर्डल इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न से ऊपर के रिटर्न पर इन्‍वेस्‍टमेंट मैनेजमेंट कंपनी का 20% हिस्सा शामिल होगा।



You may also like

Leave a Comment