नई दिल्ली। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल शुरू हो चुका है, जिसमें एलेक्सा के साथ इको स्मार्ट स्पीकर और डिस्प्ले, एलेक्सा स्मार्ट होम कॉम्बो, फायर टीवी स्ट्रीमिंग स्टिक्स, बिल्ट-इन फायर टीवी के साथ स्मार्ट टीवी और ऑल-न्यू किंडल पेपरव्हाईट पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। स्मार्ट होम बनाना हो या फिर टीवी स्ट्रीमिंग का बेहतर अनुभव प्राप्त करना हो, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में हर डिवाईस ढेर सारी बचत के साथ उपलब्ध है।
ऑल-न्यू किंडल पेपरव्हाईट अमेजन का सबसे तेज और अब तक का सबसे थिन पेपरव्हाईट है। यह रीडिंग को आसान और आरामदायक बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। अपने लाईट-वेट डिज़ाईन और ग्लेयर-फ्री डिस्प्ले के साथ यह 12 हफ्ते तक की बैटरी लाईफ प्रदान करता है। आपके हाथ में किंडल पेपरव्हाईट होने का मतलब है कि आप अपने साथ में एक पूरी लाईब्रेरी लेकर चल रहे हैं, जिसे आप कभी भी और कहीं भी पढ़ सकते हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ई-रीडर पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसलिए आप केवल 14,999 रुपये में इसे खरीद सकते हैं।
अपने घर को स्मार्ट और कनेक्टेड स्पेस में तब्दील करना हो, तो एलेक्सा-इनेबल्ड इको स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले के साथ एलेक्सा स्मार्ट कॉम्बो खरीदें। ये डिवाईस आपको केवल वॉईस कमांड देकर म्यूज़िक प्ले करने, कंपैटिबल स्मार्ट लाईट को कंट्रोल करने, अलार्म और रिमाईंडर सेट करने, मौसम की जानकारी पाने में समर्थ बनाती हैं। आप बच्चों को व्यस्त रखने के लिए केवल वॉईस कमांड से नर्सरी राईम भी चला सकते हैं। ये डिवाईस आपके रोजमर्रा के कामों को सरल, सुविधाजनक और मनोरंजक बना देती हैं।
त्योहारों पर फायर टीवी डिवाईस आपके टीवी के अनुभव को और अधिक स्मार्ट, तेज और लैग-फ्री बना देगी। आप हजारों ऐप्स (सब्सक्रिप्शन शुल्क के साथ) पर अपने टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं। एलेक्सा वॉईस रिमोट की मदद से आप केवल वॉईस कमांड देकर कोई भी कंटेंट सर्च और प्ले कर सकते हैं तथा प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं।
