नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। Airbus के Chairman René Obermann ने शुक्रवार को कहा, “मैंने भारत में एक हफ्ता बिताया और मैं यहां की engineering excellence और quality standards के स्तर से पूरी तरह हैरान रह गया।”
Berlin Global Dialogue (BGD) के सेशन ‘Leaders’ Dialogue: Growing Together – Trade and Alliance in a Changing World’ में बोलते हुए Obermann ने कहा कि Airbus के लिए भारत एक strategic long-term partner है। उन्होंने बताया कि हमारी बातचीत का अहम हिस्सा यह था कि भारतीय technology और देश के tech talent की क्षमताओं का लाभ लेकर चीजों को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।
Obermann ने कहा, “भारत के साथ हमारी partnership को किस तरह आगे बढ़ाया जाए, यह भी चर्चा का एक प्रमुख विषय रहा।” भारत के प्रति अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा, “मैं भारत को लेकर बहुत positive हूं। क्या यह चीन को पीछे छोड़ देगा? इसका जवाब उन्हें देना है। लेकिन जो ambition मैंने भारत में देखा — विशेष रूप से entrepreneurial level पर — वह दुनिया के किसी भी अन्य देश से कहीं अधिक है, क्योंकि भारत अभी भी एक ऐसे चरण में है जहां बहुत कुछ हासिल किया जाना बाकी है।”
इस बीच, केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने भी Berlin Global Dialogue (BGD) के ‘Leaders’ Dialogue: Growing Together – Trade and Alliance in a Changing World’ पैनल डिस्कशन का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (formerly Twitter) पर लिखा, “पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेकर बहुत खुशी हुई। मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत अपने व्यापारिक partnerships को लंबे समय तक आपसी growth और mutual development के नजरिए से देखता है।”
Goyal ने आगे बताया कि इस चर्चा में भारत में global companies के लिए भविष्य में investment opportunities और manufacturing participation पर भी गहन चर्चा हुई।




