बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्लीभारत की अग्रणी हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों में से एक PNB Housing Finance ने अपनी सीएसआर शाखा पहल फाउन्डेशन के माध्यम से अपने मोबाइल मेडिकल युनिट (एमएमयू) प्रोग्राम के दूसरे चरण का लॉन्च किया है। वॉकहार्ट फाउन्डेशन की साझेदारी में शुरू किए गए इस प्रोग्राम का उद्देश्य दिल्ली, मुंबई, चेन्नई एवं अहमदाबाद के मुख्य क्षेत्रों में मजदूरों एवं वंचित समुदायों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की सुलभता में सुधार लाना है।
कन्स्ट्रक्शन साईट्स एवं झुग्गियों के आस-पास किफायती एवं सुलभ चिकित्सा सेवाओं की कमी को दूर करने के लिए यह प्रोग्राम डिजाइन किया गया है। अस्पतालों में लगी लम्बी कतारों, अस्पताल जाने के लिए पैसा खर्च होने तथा दिहाड़ी एवं समय के नुकसान के डर की वजह से मजदूर और उनके परिवार अक्सर जरूरी चिकित्सा सेवाओं एवं इलाज से वंचित रह जाते हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस ने वॉकहार्ट फाउन्डेशन के साथ हाथ मिलाया है, ताकि प्राथमिक एवं निवारक चिकित्सा सुविधाएं इन लरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सकें।
लॉन्च के अवसर पर गिरीश कॉसगी, MD एवं CEO, PNB Housing Finance ने कहा कि चिकित्सा सेवाएं हर व्यक्ति का बुनियादी अधिकार है, हालांकि बहुत से लोग अपने इस अधिकार से वंचित रह जाते हैं। पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस में हमारा मानना है कि विकास समावेशी होना चाहिए। कन्स्ट्रक्शन साईट्स एवं वंचित इलाकों में जो लोग चिकित्सा सेवाओं से वंचित हैं, उन तक इलाज पहुंचाना जरूरी है। वॉकहार्ट फाउन्डेशन के सहयोग से शुरू किए गए हमारे मोबाइल मेडिकल युनिट प्रोग्राम का उद्देश्य हजारों जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक एवं भौतिक बाधाओं को दूर कर उन तक प्राथमिक इलाज पहुंचाना है। हमारे ये प्रयास सिर्फ इलाज तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि हम आम जनता को जागरुक बनाने और उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए भी तत्पर हैं।’
डेनिस वर्गीस, डायरेक्टर- वॉकहार्ट फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘PNB Housing Financeके साथ यह साझेदारी समाज के उन लोगों को चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिन्हें इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। पहले चरण में 93,000 से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करने के बाद, अब इस प्रोग्राम का दूसरा चरण एक लाख से अधिक लोगों तक पहुंचेगा- जो स्वास्थ्यसेवाओं की खामियों को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम है। जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्यसेवाएं पहुंचाकर हम समुदायों को सशक्त बनाने के प्रयासों को जारी रखेंगे।’ हर मोबाइल युनिट में तीन सदस्य होंगे- एक एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट और लाइसेंस युक्त ड्राइवर। मेडिकल वैन में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जैसे आम जांच, आम बीमारियों का इलाज, मधुमेह एवं रक्तचाप (Diabities एवं Hypertension) का प्रबन्धन तथा आधुनिक इलाज के लिए रेफरल। इसके अलावा एमएमयू स्वास्थ्य शिक्षा एवं हाइजीन के बारे में जागरुकता सत्र भी आयोजित करेगी। जहां आम समुदायों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, निवारक प्रथाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इस प्रोग्राम के पहले चरण को जबरदस्त सफलता मिली थी, जहां चार एमएमयू ने हजारों लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान कीं। इनमें से ज्यादातर कन्स्ट्रक्शन साईट्स पर काम करने वाले मजदूर थे। दूसरे चरण में PNB Housing Finance ने समुदाय के समावेशी विकास एवं स्थायी शहरी प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है- ताकि कोई भी व्यक्ति बेहतर स्वास्थ्य एवं कल्याण की इस यात्रा में पीछे न छूट जाए।




