बिजऩेस रेमेडीज
लक्ष्मणगढ़ स्थित Modi University के स्कूल ऑफ लॉ ने राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित अपने छात्राओं का सम्मान किया। गौरतलब है कि राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) में मोदी विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ की 6 छात्राओं का चयन हुआ है।
इस क्रम में शिवानी शर्मा -10वी रैंक, स्वाती तोलम्बिया – 24वी रैंक, वर्षा सैनी -54वी रैंक, वत्सल चौधरी -100वी रैंक, जाह्नवी आहूजा-104वी रैंक एवम परीशा सहारन ने 152वी रैंक प्राप्त किया है। इन छात्राओ ने मोदी विश्वविद्यालय के साथ ही शेखावटी सहित पुरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
Modi University के स्वामी तानसेन सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में सीकर की शिवानी शर्मा और वत्सल चौधरी के साथ अजमेर की स्वाती तोलम्बिया उपस्थ्ति रही। स्कूल ऑफ लॉ की डीन प्रोफेसर कोमल औदीच्य ने इन छात्राओं का सम्मान करते हए कहा कि से छात्राएं मोदी विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्राओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष भारद्वाज ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्राओं की सफलता आगामी सत्रों में सभी छात्राओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहेगी और मुझे उम्मीद है कि ये सफर सतत् जारी रहेगा। स्कूल ऑफ लॉ की वर्तमान छात्राओ से रूबरू होते हुए चयनित छात्राओ ने इन्हें न्यायिक सेवा की तैयारियों के गुर बताए और साथ ही विश्वविद्यालय की पढ़ाई, शिक्षकों के मार्गदर्शन, मूट कोर्ट, इंर्टनशिप सहित लाइब्रेरी की महत्ता को भी बताया। सत्र के दौरान छात्रों ने तैयारियो के विभिन्न आयामों पर चर्चा की और सर्मपण, कड़ी मेहनत एवं निरंतरता के महत्व को भी समझाया। इन्होंने बताया कि मोदी विश्वविद्यालय जो छात्राओं के सर्वांगिण विकास के लिए लगातार कार्य करते रहती है, ये सब वास्तव में छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए बेहतर रूप से तैयार करती है। चयनित छात्राओं ने मोदी विश्वविद्यालय द्वारा कानूनी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और देश के लिए बेहतर न्यायिक अधिकारियों को तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की। स्कूल ऑफ लॉ के अन्तर्गत प्रतियोगी परिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हर विषय का शिक्षकों द्वारा गहन अध्ययन करवाया जाता है। विश्वविद्यालय एक तरफ जहां क्लास रूम की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सतत् कार्य करते रहती है वहीें दूसरी तरफ मूट कोर्ट जैसी सुविधाओं से इन्हें न्यायालय के विभिन्न वास्तविक पहलूओं से भी रूबरू करवाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ सभी संकायों के डीन, रजिस्ट्रार, पीआरओ एवं शिक्षकगण उपस्थ्ति रहे।




