बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली।उर्वरक इकाइयों, बिजली उत्पादन और औद्योगिक क्षेत्रों में खपत बढऩे के साथ भारत की प्राकृतिक गैस की मांग 2024 में छह प्रतिशत बढऩे का अनुमान है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने यह जानकारी दी। भारत में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति 2022 में सालाना आधार पर सात प्रतिशत घट गई थी, हालांकि 2023 में इसमें पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान मुख्य रूप से पेट्रोरसायन, बिजली उत्पादन, रिफाइनरी और औद्योगिक क्षेत्रों से मांग बढ़ी। आईईए ने पिछले सप्ताह जारी गैस बाजार रिपोर्ट में कहा, ‘‘भारत में प्राकृतिक गैस की मांग 2024 में छह प्रतिशत बढऩे की उम्मीद है। यह मांग मुख्य रूप से उर्वरक क्षेत्र सहित उद्योग में अधिक गैस उपयोग और बिजली क्षेत्र में मजबूत खपत से समर्थित है।’’ इसके अलावा राष्ट्रीय पाइपलाइन ग्रिड और शहरी अवसंरचना के विकास से भी गैस क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है। भारत की प्राकृतिक गैस मांग 2023 में बढक़र 64 अरब घन मीटर हो गई थी। आईईए ने कहा कि भारत का एलएनजी आयात 2024 में सात प्रतिशत बढऩे का अनुमान है।




