बिजनेस रेमेडीज/गुरुग्राम।Nissan Motor India Private Limited (NMIPL) ने Gagan Mangal को Communications Head नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 12
January 2026 से प्रभावी हो गई है। Gurugram के रहने वाले Gagan Mangal, NMIPL के लिए Communications की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वह NMIPL के Managing Director Saurabh Vats के साथ मिलकर काम करेंगे और उनकी रिपोर्टिंग Vice President – International Communications Catherine Zachary के समक्ष होगी।
Nissan Motor India के Managing Director Saurabh Vats ने कहा, ‘हमारे सफर के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर Nissan Motor India में हम Gagan का स्वागत करते हैं। उनके पास Automotive Communications के क्षेत्र में व्यापक विशेषज्ञता और भारतीय मीडिया को लेकर मजबूत समझ है। हम अपने Brand Resurgence को गति दे रहे हैं और Exciting Product Launch की तैयारी में हैं। ऐसे में Gagan का नेतृत्व हमारी Communications Strategy को मजबूत करने और भारत में Nissan को लेकर मजबूत रुख बनाने में मददगार होगा।’
Nissan Motor India के Communications Head Gagan Mangal ने कहा, ‘विकास एवं बदलाव के सफर में ऐसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर Nissan Motor India से जुड़कर मैं वास्तव में उत्साहित हूं। Nissan के लिए भारत प्राथमिकता वाला बाजार बना हुआ है। यहां Brand Relevance, Trust एवं ग्राहकों के साथ Engagement बढ़ाने के व्यापक अवसर हैं।
मैं भारत में और वैश्विक स्तर पर कंपनी की टीम के साथ मिलकर काम करूंगा, जिससे स्पष्ट, आत्मविश्वास से भरपूर और ग्राहकों को केंद्र में रखने वाली Strategy बनाई जा सके। इस Strategy में Nissan की Global Ambitions की झलक दिखेगी, साथ ही यह भारतीय उपभोक्ताओं के अनुरूप होगी।’




