Home » Maruti Suzuki India ने SUV Victoris का निर्यात शुरू किया, 100 देशों तक पहुंचाने का लक्ष्य

Maruti Suzuki India ने SUV Victoris का निर्यात शुरू किया, 100 देशों तक पहुंचाने का लक्ष्य

वैश्विक बाजारों में Made-in-India SUV की मजबूत एंट्री

by Business Remedies
0 comments

 

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली (IANS)। Maruti Suzuki India Limited ने अपनी प्रीमियम SUV Victoris के निर्यात की शुरुआत की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह इस वाहन को 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों में निर्यात करने का लक्ष्य रखती है। कंपनी के अनुसार, 450 से अधिक वाहन Mundra और Pipavav बंदरगाहों से वैश्विक बाजारों के लिए रवाना किए जा चुके हैं।

Maruti Suzuki India के Managing Director एवं Chief Executive Officer Hisashi Takeuchi ने कहा, “Maruti Suzuki की निर्यात यात्रा ‘Make in India, Make for the World’ के विज़न से प्रेरित है। Calendar Year 2025 में 3.9 लाख से अधिक वाहनों के निर्यात के साथ हम लगातार पांचवें वर्ष भारत के नंबर एक Passenger Vehicle निर्यातक बने हैं।”

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कंपनी ने अपनी पहली Battery Electric Vehicle e Vitara के निर्यात के साथ Europe में दोबारा प्रवेश भी किया। Victoris में अत्याधुनिक स्टाइलिंग के साथ स्मार्ट तकनीक और प्रीमियम आराम का संयोजन किया गया है। इस SUV ने वैश्विक सुरक्षा मानकों पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है और इसे Global NCAP तथा Bharat NCAP दोनों में 5-Star Safety Rating मिली है।

गौरतलब है कि Made-in-India SUV Victoris को ‘Japan Mobility Show 2025’ में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने भी प्रदर्शित किया गया था। Takeuchi ने कहा कि यदि Calendar Year 2020 से 2025 के बीच भारत के Passenger Vehicle निर्यात की वृद्धि पर नजर डालें, तो जहां पूरे उद्योग में 1.43 गुना वृद्धि हुई, वहीं Maruti Suzuki के निर्यात में 4.67 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

उन्होंने कहा, “Victoris के जुड़ने से हमारे निर्यात लक्ष्यों को और मजबूती मिलेगी और हमें उम्मीद है कि यह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त करेगी।”

Maruti Suzuki India Limited ने वर्ष 2025 में 22.55 लाख से अधिक वाहनों का उत्पादन किया, जो किसी एक Calendar Year में कंपनी का अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब कंपनी ने वार्षिक उत्पादन में 20 लाख इकाइयों का आंकड़ा पार किया है। इसमें घरेलू बिक्री, निर्यात और OEM आपूर्ति के लिए वाहन शामिल हैं। वर्ष 2025 में उत्पादन के लिहाज से कंपनी के शीर्ष पांच मॉडल Fronx, Baleno, Swift, Dzire और Ertiga रहे।

Maruti Suzuki ने 1983 में Delhi के बाहरी क्षेत्र Gurugram स्थित Haryana के अपने पहले उत्पादन संयंत्र के साथ परिचालन शुरू किया था। समय के साथ, मजबूत बहु-स्तरीय Supplier और Dealer Network के सहयोग से कंपनी ने अपने विनिर्माण आधार का विस्तार किया।



You may also like

Leave a Comment