Home » TECNO ने लॉन्च किया Spark Go 3 Smartphone

TECNO ने लॉन्च किया Spark Go 3 Smartphone

देश जैसा दमदार सोच के साथ भरोसेमंद और मजबूत Smartphone

by Business Remedies
0 comments

Jaipur: हर दिन एक जैसा नहीं होता। इसी सच्चाई को ध्यान में रखते हुए TECNO ने आज Spark Go 3 Smartphone लॉन्च किया है। यह फोन भारत के उन छात्रों, युवाओं और कामकाजी लोगों के लिए बनाया गया है जो हमेशा चलते-फिरते रहते हैं और एक भरोसेमंद, मजबूत और अच्छी कनेक्टिविटी वाला Smartphone चाहते हैं। देश जैसा दमदार सोच पर आधारित TECNO Spark Go 3 उन लोगों के लिए है जो एक ऐसा फोन चाहते हैं जो देखने में आकर्षक हो और रोजमर्रा की अनिश्चित परिस्थितियों को आसानी से संभाल सके।

लॉन्च के मौके पर TECNO Mobile India के CEO Arijeet Talapatra ने कहा भारत के युवा उपभोक्ताओं को ऐसे Smartphone की जरूरत है जो उनकी रोजमर्रा की रफ्तार के साथ चल सके। TECNO Spark Go 3 में हमने मजबूती, समझदारी और भरोसेमंद कनेक्टिविटी को एक ऐसे डिजाइन में पेश किया है जो उनके Lifestyle से मेल खाता है। देश जैसा दमदार Vision के तहत यह फोन पहले दिन से ही भरोसा और स्थिरता देता है।

TECNO Spark Go 3 रोजमर्रा की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें IP64 Dust और Splash Resistance और Drop-Ready मजबूती दी गई है, जिससे Classroom, Worksite, Delivery Route, या भीड़भाड़ वाली सड़कों पर इस्तेमाल के दौरान भी भरोसा बना रहता है। इसमें 120Hz का Super Smooth Display है, जो तेज Scrolling, बेहतर Touch Response और Premium जैसा अनुभव देता है।

फोन में मौजूद Ella AI Voice Assistant Users की स्थानीय भाषा को समझता है। यह Hindi, Tamil, Bengali, Gujarati और Marathi जैसी कई भाषाओं में काम करता है, जिससे रोजमर्रा के काम आसान हो जाते हैं। साथ ही No Network Communication 2.0 फीचर के जरिए यह फोन कम या बिना नेटवर्क वाले इलाकों जैसे Factory, Warehouse, Basement, Construction Site और Rural Areas में भी Communication में मदद करता है।



You may also like

Leave a Comment