Home » Pocket FM Jaipur Literature Festival 2026 का Official storytelling partner बना

Pocket FM Jaipur Literature Festival 2026 का Official storytelling partner बना

by Business Remedies
0 comments

जयपुर, 13 जनवरी 2026:ऐसे दौर में जब स्टोरीटेलिंग तेजी से मुद्रित पृष्ठों की सीमाओं से आगे बढ़ रही है, दुनिया के अग्रणी ऑडियो सीरीज़ प्लेटफ़ॉर्म पॉकेट एफएम ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2026 के साथ आधिकारिक स्टोरीटेलिंग पार्टनर के रूप में साझेदारी की है। यह सहयोग पॉकेट एफएम के उस दीर्घकालिक मिशन की दिशा में एक अहम कदम है, जिसका उद्देश्य तेज़ी से उभरती क्रिएटर इकॉनमी के केंद्र में लेखकों को स्थापित करना है—जहाँ कहानियाँ केवल लिखी और प्रकाशित ही नहीं होतीं, बल्कि ऑडियो-फर्स्ट फॉर्मैट्स के ज़रिये उन्हें नए रूप में ढाला, विस्तारित और मोनेटाइज़ भी किया जाता है।

इस साझेदारी के ज़रिये पॉकेट एफएम लेखकों को पारंपरिक प्रकाशन से आगे बढ़कर व्यापक दर्शकों तक पहुँचने और अपनी रचनात्मकता को नए माध्यमों में अभिव्यक्त करने का अवसर दे रहा है।

अपनी भागीदारी पर बात करते हुए लेखक अजीत कुमार ने कहा,
“जब मैंने लिखना शुरू किया था, तब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हिस्सा बनना मैंने कभी सोचा भी नहीं था। ऐसे परिवेश से आने के कारण जहाँ अवसर सीमित थे, यह पल मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत है। पॉकेट एफएम ने मेरी आवाज़ पर भरोसा किया और मुझे देशभर के श्रोताओं तक पहुँचने का मंच दिया। अश्विन सांघी जी के साथ मंच साझा करना मेरे लिए विनम्रता और प्रेरणा—दोनों का अनुभव है। पॉकेट एफएम ने मुझे यह दिखाया कि आज के लेखक बड़े सपने देख सकते हैं, प्रयोग कर सकते हैं और सफलता का अर्थ अपनी शर्तों पर तय कर सकते हैं।”

पॉकेट एफएम के एसवीपी और ब्रांड मार्केटिंग एंड पार्टनरशिप्स हेड विनीत सिंह ने कहा,
“पॉकेट एफएम में हम लेखकों के लिए एक मजबूत और समृद्ध समुदाय बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हमारी भागीदारी हमारी राइटर-फर्स्ट सोच को दर्शाती है। हमें गर्व है कि हमारे लेखक अजीत कुमार मंच पर प्रख्यात लेखक अश्विन सांघी के साथ नज़र आएंगे। यह साझेदारी मौलिक और विविध स्टोरीटेलिंग आवाज़ों को आगे बढ़ाने में हमारे विश्वास को और मज़बूत करती है।”

जेएलएफ 2026 में पॉकेट एफएम की मौजूदगी का मुख्य आकर्षण उसका राइटर्स बेनिफिट्स प्रोग्राम रहेगा—एक राष्ट्रीय पहल, जिसे उभरते स्टोरीटेलर्स की खोज, मार्गदर्शन और सम्मान के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत पॉकेट एफएम ऐप पर नियमित रूप से राइटिंग कॉन्टेस्ट आयोजित किए जाते हैं, जिनमें प्रति प्रतियोगिता ₹1 लाख तक के कैश प्राइज़ दिए जाते हैं।

ये कॉन्टेस्ट ऑपरेशन राइट नाउ, मैजिकल बीस्ट्स अकादमी और देवों की दस्तक जैसे हाई-कॉन्सेप्ट स्टोरी यूनिवर्स पर आधारित होते हैं, जो रचनात्मक अवसरों तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाने की पॉकेट एफएम की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इच्छुक लेखक ऐप डाउनलोड कर ‘राइट’ टैब के ज़रिये सीधे भाग ले सकते हैं और तुरंत लेखन शुरू कर सकते हैं।

फेस्टिवल के दौरान, पॉकेट एफएम एक इंटरैक्टिव बूथ भी स्थापित करेगा, जहाँ उभरते लेखक प्लेटफ़ॉर्म की टीम से सीधे संवाद कर सकेंगे। यहाँ वे ऑडियो स्टोरीटेलिंग की प्रक्रिया को समझ पाएंगे और पॉकेट एफएम को-पायलट का लाइव डेमो अनुभव भी ले सकेंगे। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में अपनी सशक्त मौजूदगी के साथ, पॉकेट एफएम एक स्पष्ट संदेश देता है—स्टोरीटेलिंग का भविष्य समावेशी, लेखक-नेतृत्व वाला और किसी एक फॉर्मेट तक सीमित नहीं है। इस बदलाव की अगुवाई स्वयं लेखक करेंगे।



You may also like

Leave a Comment