Home » Thierry Sabag को प्रेसिडेंट पद पर नियुक्त करते हुए NISSAN ने इंडिया लीडरशिप को किया मजबूत

Thierry Sabag को प्रेसिडेंट पद पर नियुक्त करते हुए NISSAN ने इंडिया लीडरशिप को किया मजबूत

by Business Remedies
0 comments

गुरुग्राम, 12 जनवरी 2026: निसान ने अफ्रीका, पश्चिम एशिया, भारत, यूरोप और ओशियानिया (एएमआईईओ) क्षेत्र में सीनियर मैनेजमेंट स्तर पर अहम बदलावों की घोषणा की है। यह कदम कंपनी के री:निसान ट्रांसफॉर्मेशन प्लान को और मजबूती देने, परिचालन दक्षता बढ़ाने, निर्णय लेने की गति तेज करने और कस्टमर फोकस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इन बदलावों के तहत 1 जनवरी 2026 से प्रभावी, थियरी सबाग की जिम्मेदारियों का विस्तार किया गया है, जिसमें अब निसान इंडिया भी शामिल होगा। उन्हें डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट और पश्चिम एशिया, केएसए, सीआईएस एवं इंडिया – निसान और इनफिनिटी के प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति स्थापित बाजारों में लीडरशिप कॉन्टिन्यूटी बनाए रखने के साथ-साथ एएमआईईओ क्षेत्र के भीतर भारत को एक रणनीतिक प्राथमिकता के रूप में देखने के निसान के दृष्टिकोण को दर्शाती है।

निसान की 2026 की महत्वाकांक्षाओं में भारत की भूमिका केंद्रीय मानी जा रही है, क्योंकि कंपनी यहां अपने ब्रांड की पुनरुत्थान यात्रा को गति दे रही है। इसी दिशा में निसान इंडिया अगले 14 से 16 महीनों में ग्रेवाइट, टेक्टॉन और एक 7-सीटर सी-एसयूवी सहित तीन नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही, देशभर में लगभग 250 टचपॉइंट्स के साथ अपने विस्तारित डीलर नेटवर्क के जरिए कंपनी ग्राहकों तक अपनी पहुंच भी लगातार बढ़ा रही है।

इस मौके पर निसान एएमआईईओ के चेयरपर्सन मेसिमिलियानो मेसिना ने कहा,
“री:निसान प्लान ट्रांसफॉर्मेशन और कस्टमर सेंट्रिसिटी पर केंद्रित है। स्थानीय नेतृत्व को सशक्त बनाकर हम एक ऐसा मजबूत संगठन तैयार कर रहे हैं, जो बदलते मार्केट डायनामिक्स पर तेजी से प्रतिक्रिया दे सके और प्रतिस्पर्धी एवं आकर्षक प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा सके। मुझे विश्वास है कि ये बदलाव 2026 में हमारे प्रदर्शन को नई गति देंगे।”

अपनी नई भूमिका पर प्रतिक्रिया देते हुए थियरी सबाग ने कहा,
“निसान के लिए इस महत्वपूर्ण समय में मेरी जिम्मेदारियों का विस्तार मेरे लिए सम्मान की बात है। पश्चिम एशिया और भारत तेजी से विकसित होते और अवसरों से भरे बाजार हैं। मैं अपनी प्रतिभाशाली टीम और क्षेत्रीय पार्टनर्स के साथ मिलकर विकास को गति देने और ग्राहकों के लिए वास्तविक मूल्य सृजित करने को लेकर उत्साहित हूं।”

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा,
“यह भारत में निसान के लिए एक अहम मोड़ है, क्योंकि हम विकास के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं। थियरी के जुड़ने से हमारे भविष्य को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है। उनका अनुभव और नेतृत्व भारत में हमारी मौजूदगी को मजबूत करने और ग्राहकों को बेहतर मूल्य देने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।”

इन बदलावों के साथ निसान ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ ऑफ कॉमर्शियल ऑपरेशंस, निसान एएमआईईओ लियोन डॉर्सर्स की विदाई की भी घोषणा की है। 1992 में निसान यूरोप, एम्सटर्डम में ट्रेनी के रूप में करियर शुरू करने वाले डॉर्सर्स ने फ्रांस, स्पेन, बेल्जियम, अमेरिका और जापान सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अहम नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं।

2025 में एएमआईईओ क्षेत्र में सफल प्रोडक्ट लॉन्च के बाद निसान अब 2026 में और भी मजबूत प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के साथ कदम रख रही है, जिसमें भारत में ग्रेवाइट और टेक्टॉन की लॉन्चिंग प्रमुख रूप से शामिल है।

अगर आप चाहें, तो मैं इसे संक्षिप्त स्टॉक एक्सचेंज स्टाइल अपडेट, ऑटो सेक्टर एनालिसिस के साथ, या SEO-फ्रेंडली डिजिटल न्यूज फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूं।



You may also like

Leave a Comment