Home » आज खुलेगा Shreeji Global FMCG Limited का IPO

आज खुलेगा Shreeji Global FMCG Limited का IPO

निवेशक 7 नवम्बर 2025 तक कर सकेंगे कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies। गुजरात के राजकोट आधारित Shreeji Global FMCG Limited ‘सेठजी’ brand name से पिसे और साबुत मसालों, बीजों, अनाज, दालों, आटे और अन्य खाद्य उत्पादों की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा factory परिसर के लिए वांछित पूंजीगत व्यय राशि जुटाने, संयंत्र और machinery तथा cold storage के लिए वांछित पूंजीगत व्यय राशि जुटाने, आंतरिक खपत के लिए solar energy परियोजना स्थापना पर पूंजीगत व्यय राशि खर्च करने, कार्यशील पूंजी और general corporate उद्देश्यों की पूर्ति हेतु NSE Emerge प्लेटफार्म पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का IPO आज खुलकर 7 नवम्बर को बंद होगा।

कारोबारी गतिविधियां: 2018 में निगमित, Shreeji Global FMCG Limited पिसे हुए और साबुत मसालों, बीजों, अनाजों, दालों और आटे का निर्माण और प्रसंस्करण करती है। कंपनी के उत्पादों का विपणन brand name “सेठजी” और white label (ग्राहकों का लोगो) के अंतर्गत किया जाता है। कंपनी के product portfolio में साबुत मसालों, पिसे हुए मसालों, तिलहन, आटे और दालों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जिन्हें कंपनी के संयंत्र में standardized technologies का उपयोग करके तैयार किया जाता है।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 468.70 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 2.05 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में 588.99 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 5.47 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, तथा वित्त वर्ष 2025 में 650.85 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 12.15 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वित्त वर्ष 2026 की 31 अगस्त 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 251.18 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 9.20 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि वर्ष दर वर्ष कंपनी का राजस्व एवं लाभ बढ़ रहा है।
वित्त वर्ष 2026 की 31 अगस्त 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 1.87 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है।
इस अवधि में कंपनी की कुल asset 128.76 करोड़ रुपए, net worth 38.76 करोड़ रुपए, reserve एवं surplus 22.80 करोड़ रुपए और कुल debt 29.55 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का debt-equity अनुपात 1.03 का है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी पर कर्ज भार अधिक नहीं है।

IPO के संबंध में जानकारी: Shreeji Global FMCG Limited का IPO NSE Emerge प्लेटफार्म पर आज खुलकर 7 नवम्बर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा book built issue प्रणाली से 10 रुपए face value के 68,00,000 शेयर 120 से 125 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 85 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। IPO का market lot size 1000 शेयरों का है और retail निवेशकों को 2 lot के लिए आवेदन करना होगा। IPO का प्रबंधन प्रमुख lead manager कंपनी Interactive Financial Services Limited द्वारा किया जा रहा है।



You may also like

Leave a Comment