नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाल ही हुए GST सुधारों और फेस्टिव सीजन की शुरुआत के कारण भारत में consumer sentiment में इस वर्ष अक्टूबर में 1.4 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मार्केट रिसर्च फर्म Ipsos की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फेस्टिव सीजन के साथ-साथ GST सुधारों से परिवारों को उनकी बचत बढ़ाने में मदद मिली और उनकी इच्छानुसार खर्च करने की क्षमता भी बढ़ी।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के National Index Score में पॉजिटिव बदलाव देखा गया है। यह बदलाव नौकरियों, personal finance, investment और economy को लेकर बड़े पैमाने पर आशावाद को दिखाता है। क्षेत्रीय स्तर पर Asia-Pacific में consumer sentiment सकारात्मक देखा गया, जहां Indonesia में सबसे ज़्यादा 6.5 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद Thailand में 3.6 अंक, South Korea में 2.6 अंक, Malaysia में 2.1 अंक, और भारत में 1.4 अंक की बढ़ोतरी हुई।
इसके उलट, Australia और Japan में consumer sentiment में गिरावट आई, जो क्रमशः 2.1 और 2.0 प्रतिशत अंक कम हो गया। ये नतीजे Ipsos द्वारा अपने Global Advisor Online Survey प्लेटफॉर्म और भारत में अपने IndiaBus प्लेटफॉर्म पर हर महीने 30 देशों में किए गए सर्वे के डेटा पर आधारित हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वे किए गए 30 देशों में Indonesia का National Index Score 58.8 है, जो कि सबसे अधिक है और consumer sentiment में मासिक आधार पर 6.5 प्रतिशत पॉइंट्स की मजबूत बढ़त को दिखाता है। वहीं, भारत 58.4 के National Index Score के साथ दूसरे स्थान पर है, जो पिछले महीने के मुकाबले 1.4 पॉइंट्स की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे में शामिल कुल देशों में से 11 देशों ने 50 या उससे ज़्यादा का National Index Score दर्ज किया है, जो उपभोक्ताओं के मजबूत कॉन्फिडेंस को दिखाता है। इन देशों में भारत के अलावा Malaysia, Sweden, Brazil, Mexico, Thailand, United States, Netherlands, Singapore, Australia, और Poland का नाम शामिल है।




