Home » Tier-2 और Tier-3 शहरों से उभर रहे हैं 50% भारतीय Startups, महिलाएं कर रही हैं समावेशी विकास का नेतृत्व

Tier-2 और Tier-3 शहरों से उभर रहे हैं 50% भारतीय Startups, महिलाएं कर रही हैं समावेशी विकास का नेतृत्व

by Business Remedies
0 comments
Emerging Indian startups and women-led ventures from Tier 2 and Tier 3 cities

New Delhi। National Startup Day से पहले जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि भारत के लगभग 50 प्रतिशत Startups Tier-2 और Tier-3 शहरों से उभर रहे हैं, जो देश में उद्यमिता के तेज़ी से लोकतंत्रीकरण का संकेत है। ये Startups Agri-tech, Telemedicine, Microfinance, Tourism और Ed-tech जैसे क्षेत्रों में नवाचार आधारित समाधान लागू कर ग्रामीण-शहरी अंतर को कम करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और सीधे तौर पर आजीविका तथा विकास से जुड़ी चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं।

बयान में खास तौर पर कहा गया कि महिला नेतृत्व वाले Startups समावेशी और क्षेत्रीय रूप से संतुलित विकास के प्रमुख चालक बनकर उभरे हैं। दिसंबर 2025 तक 45 प्रतिशत से अधिक मान्यता प्राप्त Startups में कम से कम एक महिला निदेशक या साझेदार शामिल हैं। यह रुझान नवाचार को न केवल आर्थिक वृद्धि का साधन बल्कि सामाजिक समानता और संतुलित क्षेत्रीय विकास का माध्यम भी बनाता है।

पिछले एक दशक में भारत दुनिया के सबसे बड़े Startup Ecosystem में से एक बन चुका है। दिसंबर 2025 तक देश में 2 लाख से अधिक Startups सक्रिय हैं। Bengaluru, Hyderabad, Mumbai और Delhi-NCR जैसे प्रमुख केंद्रों ने इस बदलाव का नेतृत्व किया है, वहीं छोटे शहरों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) द्वारा संचालित Startup India पहल भारत के नवाचार और उद्यमिता Ecosystem की आधारशिला बन चुकी है। बयान के अनुसार, भारत का उच्च-मूल्य वाला Startup परिदृश्य 2014 में 1 Billion Dollar से अधिक मूल्य वाली केवल चार निजी कंपनियों से बढ़कर आज 120 से अधिक Unicorns तक पहुंच गया है, जिनका कुल मूल्यांकन 350 Billion Dollar से अधिक है।

इसके साथ ही, Fund of Funds for Startups (FFS) Startup India Action Plan के तहत DPIIT की एक प्रमुख पहल है, जिसका प्रबंधन SIDBI द्वारा किया जाता है। 10,000 करोड़ रुपये के इस कोष के माध्यम से अब तक 140 से अधिक SEBI-registered AIFs को समर्थन दिया गया है, जिन्होंने मिलकर 1,370 से अधिक Startups में 25,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।

सरकार के अनुसार, यह पूरा परिदृश्य भारत को एक सशक्त, समावेशी और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी Startup Hub के रूप में स्थापित कर रहा है।



You may also like

Leave a Comment