by Business Remedies
0 comments

पेट सफा के साथ कब्ज, गैस और एसिडिटी को हराओ, राहु केतु की तरह बनो बिंदास
आयुर्वेदिक पेट सफा का हुआ फिल्म राहु केतु के साथ करार
बिजनेस रेमेडीज/चंडीगढ़। दिग्गज लेखक निर्देशक विपुल विज द्वारा निर्देशित फिल्म राहु केतु एक हिंदी कॉमेडी फिल्म है। जो जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित की गई है। फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, शालिनी पांडे और चंकी पांडे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। राहु केतु दर्शकों को भरपूर हंसी और मनोरंजन का अनुभव देने वाली फिल्म है।
एंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर डॉ. संजीव जुनेजा ने फिल्म राहु केतु की सफलता के लिए पूरी टीम को शुभ- कामनाएं दी हैं। वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों ने कहा कि जीवन में उत्सव और खुशी तभी पूरी तरह महसूस होती है जब शरीर स्वस्थ और मन हल्का हो। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए दिविसा हर्बल्स प्रा. लि. के प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म राहु केतु की सकारात्मक ऊर्जा और दर्शकों से जुडऩे की क्षमता को देखते हुए, उन्होंने अपने सर्वोत्तम प्रोडक्ट पेट सफा आयुर्वेदिक ग्रेन्यूल्स एवं टेबलेट्स को फिल्म की प्रमोशन के लिए चयनित किया है। आयुर्वेदिक पेट सफा पेट संबंधी बीमारियां जैसे कब्ज, गैस, एसिडिटी को दूर कर आपको देता है हर पल को खुशी से जीने का अहसास। पेट सफा आयुर्वेदिक ग्रेन्यूल्स एवं टेबलेट्स बहुमूल्य 16 जड़ी-बूटियां जैसे सोनामुखी, काला नमक, अजवायन, हरितकी, निशोथ, सर्जिक्षार, सेंधा नमक, सौंफ एवं आंवला आदि के मिश्रण से तैयार आयुर्वेदिक औषधि है। यह पहली रात से असर दिखाता है और इसकी आदत भी नहीं पड़ती। यह पूर्णत: आयुर्वेदिक है।



You may also like

Leave a Comment