Home » महिंद्रा की वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन पूरी क्षमता से करने की योजना

महिंद्रा की वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन पूरी क्षमता से करने की योजना

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा चालू वित्त वर्ष में दो से 3.5 टन श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन की अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी बाजार की स्थिति को देखते हुए कुछ अतिरिक्त क्षमता भी जोडऩे पर विचार कर सकती है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख (वाहन खंड) बानेश्वर बनर्जी ने कहा, “फिलहाल हमारी उत्पादन क्षमता एक महीने में 17,500 वाणिज्यिक वाहन (दो टन से 3.5 टन वाले) की है। अगर बाजार में मांग आती है तो हम इसे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।” महिंद्रा इस समय महाराष्ट्र में कांदीवली और चाकन स्थित अपने संयंत्रों में दो टन से 3.5 टन श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों की लगभग 17,500 इकाइयां बना रही है। उन्होंने कहा कि महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में इस श्रेणी में लगभग दो लाख वाहनों की बिक्री की थी और चालू वित्त वर्ष में इससे बेहतर करने का लक्ष्य है। कंपनी की इस श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी पहले से ही 60 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2022-23 में 2-3.5 टन खंड में कुल 3.31 लाख वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी।



You may also like

Leave a Comment