Thursday, December 25, 2025 |
Home » जे.के. सीमेंट लिमिटेड ‘किशनपुरा चूना पत्थर ब्लॉक’ के खनन पट्टे के लिए ‘वरीयता प्राप्त बोलीदाता’ घोषित

जे.के. सीमेंट लिमिटेड ‘किशनपुरा चूना पत्थर ब्लॉक’ के खनन पट्टे के लिए ‘वरीयता प्राप्त बोलीदाता’ घोषित

by Business Remedies
0 comments

जे.के. सीमेंट लिमिटेड ‘किशनपुरा चूना पत्थर ब्लॉक’ के खनन पट्टे के लिए ‘वरीयता प्राप्त बोलीदाता’ घोषित
जयपुर। देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी जे.के. सीमेंट लिमिटेड ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी
ने राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ई-नीलामी में भाग लिया है, जिसमें कंपनी को राजस्थान के नागौर जिले की तहसील देह और नागौर में स्थित ‘किशनपुरा चूना पत्थर ब्लॉक’ के खनन पट्टे के लिए ‘वरीयता प्राप्त बोलीदाता’ घोषित किया गया है। उपरोक्त चूना पत्थर ब्लॉक 483 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें जी3 स्तर का अन्वेषण किया गया है।



You may also like

Leave a Comment