Home » आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में हुआ दोगुना, 343 करोड़ से 803 करोड़ रुपए पर पहुंचा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में हुआ दोगुना, 343 करोड़ से 803 करोड़ रुपए पर पहुंचा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। आईडीएफसी फस्र्ट बैंक ने 29 अप्रैल को अपने चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी है। उसके नेट प्रॉफिट में इस अवधि में 134 फीसदी का उछाल आया है। साथ ही बैंक की सकल गैर निष्पादनकारी संपत्तियों (एनपीए) का अनुपात 2.96 प्रतिशत से घटकर 2.51 प्रतिशत पर आ गया है। यह वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 3.70 प्रतिशत पर था।
आईडीएफसी फस्र्ट बैंक के नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 803 करोड़ रुपए पर जा पहुंचा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 343 करोड़ रुपए था। इस तरह 134 प्रतिशत का उछाल आया है। तिमाही के आधार पर देखा जाए तो नेट प्राफिट पिछली तिमाही से 32.7 प्रतिशत बढ़ा है।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय (नेट इंटरेस्ट इनकम) साल की समान अवधि में 35 प्रतिशत बढ़कर 3597 करोड़ रुपए हो गई है, जो वित्त वर्ष 2022 में 2669 करोड़ रुपए थी। बैंक का परिचालन लाभ (कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 61 प्रतिशत बढ़कर 1342 करोड़ रुपए पर जा पहुंचा है।
हमने विविधतापूर्ण ग्राहक जमा (डिपाजिट्स) और लोन बुक के जरिए बैंक की मजबूत बुनियाद रखी है। हमने अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा अर्जित किया है।
वी. वैद्यनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, आईडीएफसी फस्र्ट बैंक



You may also like

Leave a Comment