Sunday, December 7, 2025 |
Home » व्यवसाय की पूरी नॉलेज लेकर युवा वर्ग नई टेक्नोलॉजी अपनाते रहें: राकेश गर्ग

व्यवसाय की पूरी नॉलेज लेकर युवा वर्ग नई टेक्नोलॉजी अपनाते रहें: राकेश गर्ग

by Business Remedies
0 comments
Rakesh Garg and Montu, founders of Car Guru in Jaipur, who built a trusted used-car dealership through honesty and innovation

कुंजेश कुमार पतसारिया
बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। कोई भी व्यवसाय करने का जुनून हो तो उसे अपनी लगन और मेहनत से उत्तरोतर आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है दो पार्टनर राकेश गर्ग और मोंटू ने। वर्ष, २००२ में कार गुरु नेम से फर्म स्थापित कर सभी तरह की कारों के लिए रि-सेल बिक्री हेतू ऑथराइज्ड डीलरशीप ली। वे करीब अठारह वर्षों से अपने व्यवहार और ईमानदारी के दम पर व्यवसाय में अपना वर्चस्व कायम कर अपनी पहचान कायम की है। वर्तमान में इनके दो आउटलेट्स हैं, एक सीकर रोड और दूसरा निर्माण नगर में। दोनों आउटलेट्स के माध्यम से इन्होंने ग्राहकों के बीच पहुंच बनाई है।
आपकी शैक्षणिक गतिविधियों को बताएं। कहां से शिक्षा ग्रहण की और कहां तक की है?
अलवर से स्नातक (बीएससी) की पढ़ाई कर वर्ष, २००२ से पार्टनर मोंटू के साथ जयपुर में व्यवसाय शुरू कर दिया।
व्यवसाय करने की प्रेरणा आपको कहां से मिली? इसका अनुभव कहां से लिया और व्यवसाय में किस तरीके की सेवाएं देते हैं?
व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा मुझे स्वयं से ही हुई। अपनी मेहनत और जुनून से ही हम अपने व्यवसाय को बढ़ा पा रहे हैं। व्यवसाय में हम सभी ब्रांड की कारों की सेल-परचेज करते हैं। बाजार से चार पहिया गाडिय़ां खरीद कर उसे रिफब कर उपभोक्ताओं को सेल करते हैं। हम इसमें उपभोक्ताओं को गाड़ी खरीद करने पर फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के युग में आपके समक्ष कोई चुनौतियां सामने आई, अगर आई तो उसका समाधान किस तरह से किया?
हरेक व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा तो रहती है, हमारे व्यवसाय में भी चुनौतियां आई। बाजार में हम उससे सीखते चले गए। हम दूसरे से अलग उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैय्या करवाते हैं। हम उपभोक्ताओं को वाहन की खरीद पर चौबीस घंटे की बाई ब्रेक की गारंटी और छह महीने की वारंटी प्रदान करते हैं।
सामाजिक सरोकार के कोई कार्य किए हो तो बताएं?
हर वर्ष हम सामाजिक सरोकार के काम करते रहते हैं। वैशाली नगर में सामाजिक ग्रुप से जुडक़र हम आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबों को समय-समय पर मदद करते रहते हैं।
आपके आदर्श कौन हैं?
मेरा कोई आइडियल नहीं है। मैं स्वयं ही अपने सिद्धांतों पर चलकर अपने काम को अंजाम देता हूं।
भविष्य में व्यवसाय को कहां तक विस्तार देना चाहते हैं?
हमारा उद्देश्य है कि हम अपने फर्म को विस्तारित करें, निरंतर इसके लिए प्रयासरत रहते हैं।
नए युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या सुझाव देना चाहेंगे, जिससे वह अपने व्यवसाय को उत्तरोतर बढ़ा सकें?
युवाओं से मेरा यही सुझाव है कि कोई भी व्यवसाय वे शुरू करें तो ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें। व्यवसाय की नॉलेज के साथ नई-नई टेक्नोलॉजी अपनाते हुए वित्तीय संसाधनों का भी पूरा ध्यान रखें। तभी व्यवसाय सफलता की सीढिय़ां चढ़ पाएगा।
सरकार से आपकी क्या अपेक्षाएं हैं, ताकि आपके व्यवसाय को और गति मिल सके?
सरकार से हमारी यही अपेक्षाएं है कि जिस तरह से रीको, इंडस्ट्री संचालकों को जमीन देती है, उसी तरह से वह मान्यता प्राप्त यूजर कार डीलरों को भी रिहायती दरों पर अलग से जमीन उपलब्ध करवाए। कोटा में जिस तरह से रजिस्टर्ड यूज कार डीलर को जमीन उपलब्ध करवाई गई है, वैसे ही जयपुर में भी अलग से यूजर कार डीलरों को हजार वर्गगज तक जमीन उपलब्ध करवाए। इससे यूजर कार डीलरों को भी राहत मिल सके।



You may also like

Leave a Comment