Home ऑटो यामाहा ने लॉन्च की Fazer25

यामाहा ने लॉन्च की Fazer25

by admin@bremedies
0 comment

नई दिल्ली। दुनियाभर में पावर बाइक्स के लिए मशहूर जापान की ऑटो कंपनी यामाहा ने आखिर सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक फेजर 25 (Fazer25) को लॉन्च कर दिया। Fazer25 यामाहा के पुराने वर्जन Fazer150 का अपग्रेड वर्जन है और लंबे समय से इसका इंतजार हो रहा था। नई बाइक में जहां पुरानी Fazer150 के फीचर्स को शामिल किया गया है वहीं इसमें कुछ नए फीचर्स भी हैं।
बाइक में 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो एयर कूल और ऑयल कूलिंग फीचर्स के साथ है। Fazer25 20 बीएचपी की पावर पैदा करती है और इसका टॉर्क 20एनएम है। बाइक में 5 स्पीड गियर हैं डिजाइन और फीचर के लिहाज से Fazer25 यामाहा के दूसरे वर्जन Fz25 से मेल खाती है। नई बाइक में एलॉय व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Fz25 की तरह स्प्लिट सीट है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है। ज्यादा फीचर की वजह से Faze25 पुरानी बाइक Fz२5 के मुकाबले कुछ भारी है। कंपनी ने बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1.28 लाख रुपए तय किया है।यामाहा का Fz25 के बाद 2017 में Faze25 के तौर पर दूसरा लॉन्च है, इसके प्राइस सेग्मेंट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर RS200 और हौंडा CBR250 से होगी।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH