Monday, October 14, 2024 |
Home Business Remedies Xiaomi Mi A2 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 20 मेगाफिक्सल का फ्रंट कैमरा

Xiaomi Mi A2 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 20 मेगाफिक्सल का फ्रंट कैमरा

by admin@bremedies
0 comments

भारत में शाओमी ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Xiaomi Mi A2 है। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च किया गया। फोन की खासियत की बात की जाए तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, साथ ही फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है।

Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन
-Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
-फोन के डिस्पले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास दिया है।
-शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है।
-इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
-फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
-फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
-स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है।

कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की भारत में 16,999 रुपये रखी गई है। Xiaomi जल्द ही इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी लॉन्च करेगा। Xiaomi Mi A2 4 जीबी रैम वैरिएंट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर पर की जाएगी। इस फोन की बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी। इस फोन को खरीदने पर Reliance Jio की ओर से 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH