बिजनेस रेमेडीज/जयपुर । उद्योग अग्रणी के तौर पर अपनी सुदृढ स्थिति को दोहराते हुये ग्रोअर एंड वेल (इंडिया) लिमिटेड (जीएंडडब्लू) ने कॉरकॉन-2018 में भागीदारी करने की घोषणा की है। कॉरकॉन 2018 का आयोजन जयपुर, राजस्थान में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जायेगा। कॉरकॉन विज्ञान पर दुनिया का दूसरा सबसे बडा सम्मेलन और एक्सपो है जिसका आयोजन हर साल भारत में होता है। हर साल 800 से ज्यादा उद्योग अग्रणी कॉरकॉन के वैश्विक सम्मेलन में एकत्र होते हैं।
कॉरकॉन में ग्रोअर एंड वेल इंडिया की भागीदारी का यह लगातार चौथा साल होगा, जिसे एनएसीई की द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। यह जीएंडडब्लू को उत्कृष्ट दर्शनीयता मुहैया करायेगा। कोटिंग इंडस्ट्री में अपना तकनीकी कौशल कई प्रमुख उपभोक्ताओं जैसे गेल, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, रिलायंस और कई दूसरी कंपनियां, जिसका इस फोरम में प्रतिनिधित्व है, के सामने प्रदर्शित करने के लिए कंपनी के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बनेगा। ग्रोअर एंड वेल (इंडिया) लिमिटेड को इंडस्ट्री में अपने अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है। कंपनी ने कोटिंग इंडस्ट्री में धातुओं पर जंग लगने से बचाव के लिए कई नई तकनीकें विकसित की है। अब तक कोटिंग इंडस्ट्री में ग्लोबल मल्टीनेशनल कंपनियों का ही प्रभुत्व था। ग्रोअर एंड वेल (इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित विशेष उत्पाद जैसे इपोक्सी, नोवोलक, विनेलेस्टर,ए पॉलिएस्टर जैसे जेनेरिक उत्पाद और इंसुलेशन के तहत जंग लगने से संबंधित उत्पाद हमेशा चिंता का प्रमुख विषय रहे हैं।