129
पाली/निसं। पाली टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश टवाणी का ट्रेडर्स एसोसिएशन तथा माहेश्वरी महोत्सव समिति की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके राजेंद्र कवाड, पंकज कोठारी, गिरीश जोशी, अनिल मेहता, नरेंद्र लुकड, संदीप संखलेचा, राजेश गादिया, राजेश बाफना, अशोक चौपड़ा, रतन माछर, उगम चौपड़ा, जवरीलाल बाफना व मनोज लोढ़ा तथा महोत्सव समिति के चतुर्भुज खाबानी, धनराज बंग, नवनीत तापडिय़ा, अमित तापडिय़ा, राधेश्याम भूतड़ा, विमल मूंदड़ा, सुरेश खाबानी आदि मौजूद थे।