नई दिल्ली। सप्ताह के दौरान शुक्रवार दिनांक 25 अगस्त, 2017 को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बाजार बंद रहने से यह सप्ताह 4 कारोबारी दिनों रहा। सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 71.38 अंक (0.23 प्रतिशत) बढ़ा।
एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स गत सप्ताह के 31,524.68 अंकों के बंद के मुकाबले 31,596.06 अंकों पर बंद हुआ। सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार दिनांक 21 अगस्त, 2017 को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 31,609.93 अंकों पर खुला जिसने सोमवार दिनांक 21 अगस्त, 2017 को 31,220.53 अंकों का निम्न तथा गुरुवार दिनांक 24 अगस्त, 2017 को 31,678.19 अंकों का उच्च स्तर बनाया।
बीएसई में इस सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन 130.03 लाख करोड़ रु. रहा जो गत सप्ताह 130.10 लाख करोड़ रु. था।
ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई- मिडकैप सूचकांक 0.29 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक 0.18 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 100 सूचकांक 0.20 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 0.12 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 0.16 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स- 0.29 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स- 0.66 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई आईपीओ 0.12 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 1.99 प्रतिशत बढ़े जबकि एसएंडपी बीएसई- इंफ्रास्ट्रक्चर सूचकांक 1.34 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- सीपीएसई सूचकांक 0.09 प्रतिशत घटे।
सेक्टरल सूचकांकों में बढऩेवाले सूचकांक हेल्थकेअर (2.23 प्रतिशत), बैंकेक्स (0.99 प्रतिशत), मेटल (0.87 प्रतिशत), ऑयल एंड गैस (0.45 प्रतिशत), रियल्टी (0.19 प्रतिशत) और पीएसयू (0.09 प्रतिशत) बढ़े जबकि पॉवर (1.78 प्रतिशत), कंज्युमर ड्युरेबल्स (1.59 प्रतिशत), ऑटो (1.00 प्रतिशत), आईटी (1.60 प्रतिशत), एफएमसीजी (0.57 प्रतिशत), टेक (0.47 प्रतिशत) और कैपिटल गुड्स (0.34 प्रतिशत) घटे।
बीएसई 100 की 101 कंपनियों में 49 कंपनियां बढ़ी, 52 कंपनियां घटीं। बीएसई 200 की 201 कंपनियों में 90 कंपनियां बढ़ी, 111 कंपनियां घटीं। बीएसई 30 की 31 में 16 कंपनियां बढ़ीं, 15 कंपनियां घटीं। बीएसई 500 में 238 कंपनियों बढ़ी, 263 कंपनियां घटी। मिडकैप की 40 कंपनियां बढ़ी।
साप्ताहिक समीक्षा करेंसी डेरिवेटिव्स में सप्ताह के दौरान 16,792.48 करोड़ रु. का कारोबार हुआ
87