नई दिल्ली। भारत में मैक्डॉनल्ड के कर्मचारी राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि ग्लोबल बर्गर चेन के पार्टनर विक्रम बख्शी ने कहा है कि उत्तर और पूर्व भारत में कंपनी के आउटलेट कभी भी बंद नहीं होंगे। इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक बख्शी ने बताया, ‘हम अपने आउटलेट बंद नहीं कर रहे हैं। देखिए अगर हम अनुबद्ध अवधि के बाद भी अगर अपना आपरेशन जारी रखते हैं, तो मैक्डॉनल्ड क्या कर सकता है? वो हमारी दुकानों से इन साइन बोर्ड हटाने को मजबूर नहीं कर सकता है। उन्हें अदालत में जाना होगा और एक उचित प्रक्रिया के माध्यम से गुजरना होगा।’
इससे पहले मैक्डॉनल्ड ने उत्तर और पूर्व कनॉट प्लाजा रेस्तरां (सीपीआरएल) में अपने मास्टर फे्रंचाइज को नोटिस थमाया था। इसके साथ ही उसने अनुबंध के कथित उल्लंघन के लिए फ्रैंचाइज़ी समझौते को रद्द भी कर दिया था। इसका मतलब सीपीआरएल की ओर से संचालित किए जाने वाले 169 स्टोर्स का तुरंत बंद किया जाना है, जो करीब 10,000 लोगों की नौकरियों को संकट में डाल सकता है।
नोटिस के मुताबिक सीपीआरएल जो कि मैक्डॉनल्ड और बख्शी की बराबर हिस्सेदारी वाला ज्वाइंट वेंचर है, अब कंपनी के लोगो, ट्रेडमार्क और रेसिपी के अलावा अन्य चीजों (नोटिस मिलने के 15 दिनों के भीतर) इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। लेकिन इस बीच बख्शी का कहना है कि मैक्डॉनल्ड का नोटिस उन्हें उनके संचालन से नहीं रोकता है, क्यों क्योंकि इसका फैसला कानूनी लड़ाई से होगा।
हम बंद नहीं करेंगे अपने आउटलेट्स : बख्शी
172
previous post