वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार के मोर्च पर सख्ती के बावजूद अमेरिका का व्यापार घाटा तेजी से बढ़ता हुआ पिछले साल के दौरान दस साल की ऊंचाई पर पहुंच गया। अमेरिका का व्यापार घाटा 2018 में 12.5 प्रतिशत बढक़र 621 अरब डालर पर पहुंच गया। इस दौरान आयात और निर्यात दोनों में ही वृद्धि हुई और ये अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गये। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान चीन, मैक्सिको और यूरोपीय संघ के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा अब तक के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार घाटा कम करने के लिये वहां से आयात किये जाने वाले कई उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने की पहल की। अमेरिका ने इस्पात, एल्यूमीनियम पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी।
