नई दिल्ली। नए अकादमिक साल की शुरूआत हो रही है और कुछ ही दिनों में कॉलेज फिर से खुलने वाले हैं। राजस्थान के छात्र अपने जीवन का एक और रोचक एवं चुनौतीपूर्ण अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। कॉलेज जाने वाले हर छात्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा होता है – उन्हें मिलने वाली सीमित धनराशि में अपना खर्च चलाना।
छात्रों की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन इण्डिया एक स्मार्ट समाधान लेकर आए हैं वोडाफोन कैम्पस सरवाइवल किट जो अनलिमिटेड कॉल्स और १ जीबी प्रतिदिन डेटा ऑफर के साथ उन्हें अपने दोस्तों और परिवारजनों से जुड़े रहने में मदद करेगा। हर किट में आकर्षक टेल्को एवं नॉन-टेल्को डील्स से युक्त एक बुकलेट दी गई है जिसमें रीचार्ज ऑफर (टेल्को ऑफर) तथा पिज्ज़ा हट, लैक्मे सैलून, फूड पांडा एवं कई अन्य ब्राण्ड्स के आकर्षक (नॉन-टेल्को) ऑफर शामिल हैं। वोडाफोन कैम्पस सरवाइवल किट के लॉन्च की घोषणा करते हुए
वोडाफोन इण्डिया में राजस्थान के बिजनेस हैड श्री अमित बेदी ने कहा, ‘‘कॉलेज जीवन की शुरूआत युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आती है। जहां एक और उन्हें नई आज़ादी के साथ इन अवसरों का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलता है, वहीं सीमित पॉकेट मनी में अपने सभी खर्च चलाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसी समस्या के समाधान के लिए वे आकर्षक डील्स की उम्मीद रखते हैं, उनकी इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए हम यह एक्सक्लुजि़व ऑफर लेकर आए हैं। वोडाफोन कैम्पस सरवाइवल किट एक ऐसी पेशकश है जो शानदार टेल्को एवं नॉन-टेल्को डील्स के साथ छात्रों को अपने कॉलेज जीवन का आनंद उठाने का मौका प्रदान करेगी।’’
अभियान के तहत, वोडाफोन ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी अपनी सीमित पॉकेट मनी में कॉलेज जीवन का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। वोडाफोन उपयोगकर्ताओं से रोचक हैक्स आमंत्रित कर रहा है कि कैसे वे कम से कम खर्च में अपने कैम्पस जीवन को रोचक बना सकते हैं। ये हैक्स इस वीडियो के साथ कमेन्ट्स के रूप में शेयर किए जा सकते हैं। सबसे रोचक हैक्स अगले वीडियो में पेश किए जाएंगे, जिसके ज़रिए विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि कैसे सीमित पॉकेट मनी में अपनी कैम्पस लाईफ को रोचक और मज़ेदार बनाया जाए।
वोडाफोन ने पेश किया कैम्पस सरवाइवल किट
153