नई दिल्ली। सूक्ष्म वित्त उद्योग का सकल ऋण पोर्टफोलियो मार्च, 2019 के अंत तक बढ़कर 1,87,386 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सालाना आधार पर यह 38 प्रतिशत की वृद्धि है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2019 तक कुल सूक्ष्म वित्त खातों की संख्या 9.33 करोड़ थी जो एक साल पहले की तुलना में 21.9 प्रतिशत अधिक है। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी-सूक्ष्म वित्त संस्थान (एनबीएफसी-एमएफआई) का सूक्ष्म ऋण पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा हिस्सा है। इस वर्ग में कुल बकाया ऋण 68,868 करोड़ रुपये है जो समग्र सूक्ष्म ऋण कारोबार का 36.8 प्रतिशत है। 31 मार्च, 2019 तक एनबीएफसी-एमएफआई का सकल ऋण पोर्टफोलियो 68,207 करोड़ रुपये था, जो मार्च, 2018 की तुलना में साल दर साल आधार पर 47 प्रतिशत अधिक रहा है। एमएफआईएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में सूक्ष्म वित्त ने तेज, क्षेत्रीय दृष्टि से संतुलित वृद्धि दर्ज की।
सूक्ष्म वित्त उद्योग का ऋण बीते वित्त वर्ष में 38 प्रतिशत बढ़ा
357