Friday, April 18, 2025 |
Home » विदेशी मुद्रा भंडार 1.3 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर हुआ

विदेशी मुद्रा भंडार 1.3 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर हुआ

by Business Remedies
0 comments

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार समाप्त सप्ताह में 1.35 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर पर आ गया।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियां घटने से मुद्रा भंडार घटा है। आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.554 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। पिछले साल 13 अप्रैल 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.353 अरब डॉलर घटकर 394.44 अरब डॉलर रह गईं। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियों का प्रमुख हिस्सा होता है। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 22.95 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ विशेष आहरण अधिकार 0.1 मिलियन डॉलर से गिरकर 1.449 अरब अमेरीकी डॉलर हो गया। फंड के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी 0.2 मिलियन अमरीकी डॉलर से घटकर 3.345 अरब अमेरीकी डॉलर हो गई है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH