नई दिल्ली। देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नेक्स्ट जनरेन वर्ना का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। कंपनी ने यह एडिशन अपनी सुपर परफॉर्मर ब्रांड की पहली सालगिरह पर लॉन्च किया है। कंपनी इस एनिवर्सरी एडिशन की केवल 1,000 यूनिट्स ही बनाएगी और यह पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें नए स्पेशल एडिशन कलर मरिना ब्लू भी शामिल किया है।
नेक्स्ट जनरेशन वर्ना का एनिवर्सरी एडिशन पेश करते हुए हुंडई मोटर इंडिया के रूष्ठ और सीईओ वाई के कू ने कहा, नेक्स्ट जनरेशन वर्ना एक गेम चेंजर प्रोडक्ट है, जो कि भारतीय और वैश्विक बाजारों में अगस्त 2017 से ही ऑटो एक्सपर्ट्स की पसंदीदा कार रही है। नेक्स्ट-जनरेशन वर्ना को भारत में पहली वर्ष के सालगिरह के रूप में चिह्नित किया गया है और हम नई वर्ना के एनिवर्सरी एडिशन के साथ ग्राहकों को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें एक आकर्षक कलर को भी शामिल किया गया है।