Sunday, December 7, 2025 |
Home » गणेश चतुर्थी पर वाहन बाजार हुआ गुलजार

गणेश चतुर्थी पर वाहन बाजार हुआ गुलजार

Jaipur में बड़ी संख्या में होगी Four Wheeler वाहनों की खरीदारी दोपहिया वाहन भी बड़ी संख्या में बिकेंगे

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। गणेश चतुर्थी पर वाहन कारोबार 150 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। कार व बाइक डीलरों के अनुसार जयपुर में करीब 1500 कारें और 8 हजार से अधिक दोपहिया वाहन बिक्री का अनुमान है। ऑटो मोबाइल शोरूमों पर गणेश चतुर्थी की रौनक देखने को मिल रही है। ऑटोमोबाइल डीलर्स द्वारा गणेश चतुर्थी पर आकर्षक छूट दी जा रही है।

बड़ी संख्या में वाहनों की
एडवांस बुकिंग : ऑटोमोबाइल डीलर्स के संगठन फाडा के साई गिरधर ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर पिछले कुछ दिनों से वाहनों की डिमांड बढ़ी है। आने वाले त्यौहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में बूम आएगा। इसी के साथ ईवी की मांग भी बाजार में धीरे-धीरे बढ़ रही है।

पुष्पा होंडा, मानसरोवर के जनरल मैनेजर, विष्णु तिवाड़ी ने बताया, इस बार गणेश चतुर्थी पर वाहनों की बिक्री काफी अ‘छी रही। हमारे शोरूम पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। करीब पांच हजार रुपए तक की छूट सभी दोपहिया वाहनों पर दी जा रही है।

ईवी और सीएनजी मॉडल का रुझान बढ़ा: ऑटोमोबाइल डीलर्स के अनुसार पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी वृद्धि के बाद अब लोगों का ईवी और सीएनजी मॉडल की तरफ रुझान बढ़ा हैं। ईवी और सीएनजी वाहनों पर तकरीबन दो माह की वेटिंग चल रही है।

गणेश चतुर्थी से नवरात्र तक का महीना वाहन बाजार के लिए काफी अच्छा है। अभी डीलर्स के पास स्टॉक्स काफी हैं। इस कारण ग्राहकों को इस महीने काफी अच्छा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है एवं आगे आने वाले त्यौहारी सीजन में भी डिमांड बनी रहेगी।-शार्विक शाह, चेयरपर्सन, फाड़ा राजस्थान, डायरेक्टर, राजेश मोटर्स, जयपुर

इस बार अच्छा माहौल है। बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों की बुकिंग हुई है। ग्राहकों के लिए पांच हजार रुपए तक के आकर्षक छूट व उपहार दिए जा रहे हैं। इस बार होंडा ने काफी अच्छे ऑफर दिये है।
– आयुष अग्रवाल, डायरेक्टर, पुष्पा होंडा, मानसरोवर, जयपुर



You may also like

Leave a Comment