Wednesday, March 19, 2025 |
Home » वैल्वोलीन कमिन्स इंडिया ने अपने मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से मैकेनिक समुदायों के बच्चों को बनाया सशक्त

वैल्वोलीन कमिन्स इंडिया ने अपने मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से मैकेनिक समुदायों के बच्चों को बनाया सशक्त

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
वैल्वोलीन कमिन्स प्रा. लिमिटेड ने मैकेनिकों के योगदान को सम्मानित करने लिए उनके कौशल विकास में सहयोग प्रदान कर मैकेनिक समुदाय को समर्थन देती रही है। हाल ही में कंपनी ने मैकेनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मैकेनिक्स मीट का आयोजन किया।
इसी प्रयास में वैल्वोलीन कमिन्स ने अपनी मुस्कान स्कॉलरशिप पहल के तहत मैकेनिकों, ड्राइवरों और ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों को लैपटॉप और शैक्षणिक सामग्री बांटी। इसके अलावा वैल्वोलीन कमिन्स ने अपने स्कॉलरशिप प्रोग्राम नरचरिंग ब्रिलिएन्स के तहत छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज स्कॉलरशिप भी दीं मुस्कान पहल का उद्देश्य मैकेनिकों, ड्राइवरों एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों को प?ाई में सहयोग प्रदान करना है। इसके अलावा वैल्वोलीन कमिन्स के कर्मचारियों ने स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को मार्गदर्शन दिया, उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर जरूरी सलाह दी। अब तक इस स्कॉलरशिप से 3660 बच्चों को लाभ हो चुका है, आने वाले समय में कंपनी इन समुदायों के बच्चों को शिक्षा में सहयोग प्रदान करती रहेगीं
गौरव डैंग, वाईस प्रेजीडेन्ट फाइनैंस एशिया, वैल्वोलीन ने कहा कि मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्रम जैसी पहलों के माध्यम से वैल्वोलीन कमिन्स समुदायों को सशक्त बनाने और छात्रों की क्षमता को ब?ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। हम छात्रों को अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि हर बच्चा अपने सपनों को साकार कर सके, फिर चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो। संदीप कालिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, वैल्वोलीन ने इस पहल पर गर्व व्यक्त करते हुए लोगों एवं समाज कल्याण को प्राथमिकता देने की कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने मैकेनिक परिवारों के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर रोशनी डाली, जो विभिन्न चुनौतियों के बावजूद छात्रों की महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में योगदान दे रही है। महामारी के चलते शिक्षा में आई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वैल्वोलीन ने साल 2021 में सिनर्जी एनजीओ के सहयोग से मुस्कान स्कॉलरशिप की शुरूआत की, ताकि हाई स्कूल के छात्रों में प?ाई छूट जाने की दर को कम किया जा सके, खासतौर पर दिल्ली में जहां 15 फीसदी नामांकित छात्र कक्षाओं से अनुपस्थित रहते हैं। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम कक्षा 9 से 12 के छात्रों को सहयोग प्रदान कर उनकी शिक्षा पर पढऩे वाले आर्थिक बोझ को कम करने में योगदान देता है। वैल्वोलीन हमेशा से दुनिया भर के मैकेनिकों को सहयोग प्रदान करती रही है, इसी श्रृंखला में कंपनी ने हाल ही में ‘मैकेनिक्स मेक द वर्ल्ड बैटर’ थीम पर मैकेनिक मंथ कैंपेन का चौथा संस्करण शुरू किया था। वाहनों के रखरखाव में मैकेनिकों के कार्यों को सम्मानित करना, उनके योगदान के बारे में जागरुकता बढ़ाना और उन्हें अपने भरोसेमंद मैकेनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना इस विश्वस्तरीय पहल का उद्देश्य है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH