बिजनेस रेमेडीज।भारत की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों में से एक, उषा इंटरनेशनल आपके फेस्टिव सीजन में खुशियां बिखेरने के लिए बिल्कुल तैयार है। कंपनी इस फेस्टिव सीजन में कई प्रमोशनल ऑफर्स लाने के साथ ही विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में उत्पांद भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने उषा के उपकरणों पर आकर्षक कीमतों में मजेदार कॉम्बो ऑफर की घोषणा की है, जिसमें हैलोजन ओवन, इम्प्रेजा मिक्सर-ग्राइंडर की सीरीज, जूसर-मिक्सर ग्राइंडर, कुकटॉप, ओटीजी, फूड प्रोसेसर, सैंडविच टोस्टर और इलेक्ट्रिक कैटल (बिजली से चलने वाली केतली) शामिल हैं। कंपनी ने सिलाई मशीनों की श्रेणी में भी कंज्यूोमर ऑफर्स दिए हैं। उषा की जीनोम सिलाई मशीन की खरीद पर ड्राई आयरन मुफ्त दिया जा रहा है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को घरेलू इंडस्ट्रियल सिलाई मशीन पर हैवीवेट उषा प्रेस मुफ्त दी जा रही है।
दक्षिण भारत में उषा ब्रांड की सिलाई मोटर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उषा ने अडिशनल कॉम्बो ऑफर पेश किया है, जहां उषा की मोटराइज्ड पैरों से चलाने वाली कंपोजिट सिलाई मशीन’’ पर एक हैवीवेट उषा आयरन मुफ्त दिया जाएगा। आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में उपभोक्ताओं को विशेष रूप से यह ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर 10 नवंबर 2018 तक चलेगा। यह ऑफर उपभोक्ताओं को अन्य ऑफर्स या स्कीम से अतिरिक्त लाभ मुहैया कराता है।
इसके अलावा कंपनी ने केवल केरल में स्पेशल एक्सचेंज ऑफर की घोषणा की है, जहां किसी भी ब्लैक मशीन के बदले 7,000 रुपये तक या उससे कम कीमत की उषा जीनोम मशीन खरीदी जा सकती है।
कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने पंखों के पोर्टफोलियो को भी मजबूती दी है। कंपनी कई नए प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च करेगी, जिसमें धूल-मिट्टी को रोकने वाले “गुडबाई डस्ट फैंस” और एक सजावटी पंखा एकेशिया लॉन्च किया है।
उषा ने आकर्षक ऑफर्स से की फेस्टिव सीजन की शुरुआत
180
previous post